आधी रात का एक्शन: गोकुलपुर में अवैध निर्माण पर बुलडोजर, प्रशासन ने दिखाई सख्ती , देखे वीडियो ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

आदित्य शुक्ला / धमतरी

धमतरी, 15 दिसंबर: गोकुलपुर वार्ड में नगर निगम ने कानून तोड़ने वालों के खिलाफ रातों-रात बड़ी कार्रवाई कर अवैध निर्माण को ढहा दिया। इस पूरी कार्रवाई में प्रशासन की तत्परता और सख्ती चर्चा का विषय बन गई है।

आधी रात का बुलडोजर: प्रशासन ने क्यों चुना यह समय?
गोकुलपुर वार्ड में बिना अनुमति चल रहे निर्माण कार्य को रोकने के लिए नगर निगम ने पहले कई नोटिस दिए और मौके पर जाकर समझाइश भी दी। बावजूद इसके, निर्माणकर्ताओं ने आदेशों को नजरअंदाज कर कार्य जारी रखा। इसे निगम ने सीधी चुनौती माना और कार्रवाई का समय ऐसा चुना कि अवैध निर्माणकर्ता चौंक गए। आधी रात को बुलडोजर की गड़गड़ाहट ने गोकुलपुर को हिला कर रख दिया।

शिकायतों का अंबार और प्रशासन की मजबूरी
स्थानीय निवासियों का कहना है कि अवैध निर्माण से मोहल्ले की शांति और सुविधाओं पर असर पड़ रहा था। कई बार शिकायतों के बावजूद निर्माणकर्ता नहीं माने। जब निगम की चेतावनी भी बेअसर साबित हुई, तो आखिरकार यह सख्त कदम उठाया गया।

कानून तोड़ने वालों के लिए सख्त संदेश’
उपायुक्त प्रवीण सर्वा ने स्पष्ट कहा, “धमतरी में अवैध निर्माण अब किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चाहे दिन हो या रात, नियम तोड़ने वालों के खिलाफ इसी तरह कड़े कदम उठाए जाएंगे।

स्थानीयों ने की प्रशंसा
रात में हुई इस कार्रवाई ने गोकुलपुर के निवासियों को राहत दी है। एक स्थानीय निवासी ने कहा, “यह निर्माण न केवल अवैध था, बल्कि मोहल्ले में विवाद का कारण भी बन रहा था। प्रशासन ने सही समय पर कदम उठाकर मिसाल पेश की है।”

मामले को लेकर क्या बोले उपायुक्त प्रवीण सर्वा

अवैध निर्माण को रोकने हमारे द्वारा नोटिस जारी किया गया था नोटिस जारी करने के बावजूद लगातार निर्माण कार्य जारी था इस निर्माण के नहीं दस्तावेज थे नहीं किसी तरह की परमिशन थी शनिवार को निगम की टीम गई थी तब निर्माण करता द्वारा काम रोक देने की बात कही गई थी परंतु उसके बाद भी काम जारी था मोहल्ले वासियों की भी शिकायत आ रही थी जिसके बाद निगम ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की ।

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!