हिमांशु साँगाणी/ गरियाबंद
गरियाबंद: जिले में अवैध खनन को लेकर लिए रेत माफियाओं ने रणनीति बदलते हुए अब देर रात अवैध खनन को अंजाम देना शुरू किया है । तो जिला प्रशासन एक कदम आगे चलते हुए अब रात को छापामार कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध खनन में लिप्त वाहनों और मशीनों पर जब्ती की कार्यवाही कर रहा है।

इसी कड़ी में कल देर रात पांडुका के कुरुसकेरा से अवैध रेत परिवहन करते हुए 3 हाइवा वाहन एवं फिंगेश्वर क्षेत्र के बोरिद और बिरोड़ा क्षेत्र से एक-एक चैन माउंटेन मशीन जब्त की गई । प्रशासन ने पिछले 9 दिनों में कुल 9 हाइवा और 3 चैन माउंटेन मशीनें कब्जे में लेकर माफियाओं के हौसले पस्त कर दिए हैं।
देखे वीडियो…
जिले में रेत माफियाओं ने रात के अंधेरे में खदानों में खनन करना शुरू किया है, ताकि वे सुबह होने से पहले अपने काम को अंजाम देकर फरार हो सकें। इसके जवाब में जिला प्रशासन की मुस्तैद टीम ने इस चाल को नाकाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है । और लगातर कार्रवाई को अंजाम दे रही है । खनिज विभाग द्वारा जिले की अलग अलग खदानों में कार्रवाई करते हुए 18 अक्टूबर की रात तर्रा से 6 हाइवा और 24 अक्टूबर को कुरुसकेरा से एक चैन माउंटेन मशीन जब्त की है।
खनिज विभाग द्वारा की जा रही लगातार कार्रवाइयों से माफियाओं के हौसले पस्त हो रहे है, साथ ही अवैध खनन के विरुद्ध जिला प्रशासन ने अपने कड़े रुख को भी स्पष्ट किया है। अवैध रेत खनन के इस खेल में शामिल लोगो के लिए लगातार हो रही ये कार्रवाई एक कड़ा संदेश है अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में विभाग और कौन से कड़े कदम उठाता है ताकि जिले में अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।