MLA जनक ध्रुव कछुआ चाल से चल रहे पुल निर्माण पर भड़के , गुणवत्ता पर उठाए गंभीर सवाल और अफसरों को मौके से लगाई फटकार ।

Sangani

By Sangani

संपादक पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

MLA जनक ध्रुव बिन्द्रानवागढ़ MLA जनक ध्रुव ने देहारगुड़ा में पैरी नदी पर बन रहे पुल का निरीक्षण किया। 1.5 साल से चल रहे निर्माण की धीमी गति और खराब गुणवत्ता पर MLA जनक ध्रुव ने अफसरों पर नाराजगी जताई पढ़े पूरी ख़बर पैरी टाईम्स पर।

गरियाबंद बिन्द्रानवागढ़ विधायक MLA जनक ध्रुव मंगलवार को जब अपने क्षेत्र के सघन दौरे पर निकले, तो ग्रामीणों ने स्वागत तो किया, लेकिन साथ ही शिकायतों का पिटारा भी खोल दिया। किसानों की फसल बर्बादी और खरीदी की चिंता से इतर, एक बहु-प्रतीक्षित पुल का मामला जब सामने आया तो MLA जनक ध्रुव का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। मामला देहारगुड़ा में पैरी नदी पर बन रहे करोड़ों रूपये के पुल का है, जो पिछले डेढ़ साल से बन रहा है। ग्रामीणों ने शिकायत की कि काम की गति इतनी धीमी है कि 1.5 साल बीत जाने के बाद भी यह 50% तक पूरा नहीं हुआ है

MLA जनक ध्रुव

MLA जनक ध्रुव निरीक्षण में खुली पोल, अफसर को लगी फटकार

​ग्रामीणों की शिकायत पर MLA जनक ध्रुव तत्काल पुल निर्माण का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। मौके का नज़ारा देख विधायक जी हैरान रह गए।

  • सूचना बोर्ड नदारद सबसे पहले तो, करोड़ों के इस निर्माण कार्य का कोई सूचना बोर्ड ही मौके पर नहीं मिला।
  • धीमी गति पर भड़के जब विधायक ने काम की बेहद धीमी प्रगति देखी, तो वे जमकर भड़के।
  • गुणवत्ता पर सवाल उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

​विधायक ने मौके से ही संबंधित विभाग के अफसर को फोन लगाया और जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा, क्या काम की गुणवत्ता देखने वाला कोई नहीं है? ये मनमाने ढंग से क्या हो रहा है? उन्होंने साफ चेतावनी दी कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य में तेजी लाएं और गुणवत्ता सुधारें, वर्ना वे इस मामले की शिकायत ऊपर तक करेंगे।

​खेत में पहुंचे विधायक, किसानों ने गिनाई समस्याएं

​इस पुल के निरीक्षण से पहले, MLA जनक ध्रुव ने गौरघाट, हरदीभाठा, छुईहा, देहारगुड़ा आदि गांवों का दौरा किया। वे सीधे खेतों में पहुंचे, जहां धान काट रहे किसान-मजदूरों से मुलाकात की। किसान भी अपने बीच अचानक विधायक को पाकर खुश तो हुए, लेकिन अपनी समस्याएं बताने से नहीं चूके।

किसानों की मुख्य शिकायतें

  1. बर्बाद फसल, नहीं मिला मुआवजा किसानों ने बताया कि बेमौसम बारिश और आंधी से धान और मक्का की फसल चौपट हो गई, लेकिन मुआवजा अब तक नसीब नहीं हुआ। ऊपर से कीट-प्रकोप ने किसानों की कमर तोड़ दी है।
  2. खरीदी केंद्र पर ताला तीन दिन बाद धान खरीदी शुरू होनी है, लेकिन सहकारी कर्मचारियों की हड़ताल के कारण खरीदी केंद्रों में ताला लगा है। सैकड़ों किसानों का पंजीयन अटका पड़ा है, जिससे उन्हें धान बेचने में भारी परेशानी झेलनी पड़ेगी।
  3. बिजली बिल से परेशानी खेतों में काम कर रहीं महिला मजदूरों ने भी शिकायत की कि जब से हाफ बिजली योजना बंद हुई है, वे बढ़े हुए बिजली बिल से त्रस्त हो गए हैं। साथ ही, श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ भी असली हकदारों तक नहीं पहुंच रहा है।

शिकायतों का समाधान हो जल्द

​विधायक जनक ध्रुव ने सभी मामलों में संबंधित अधिकारियों को फोन लगाकर जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरे में उनके साथ ब्लाॅक कांग्रेस महामंत्री गेंदु यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहन नागेश समेत कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे।

यह भी पढ़ें… गरियाबंद की धरती पर आध्यात्मिक संगम, 1 दिसंबर से गांधी मैदान बनेगा भक्ति के महाकुंभ का साक्षी, 8 को महाप्रसाद,जाने कौन है कथावाचक इंद्र देव सरस्वती जी।

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!