हिमांशु सांगाणी / गरियाबंद
गरियाबंद: पिछले साढ़े 4 वर्षों से सुस्त पड़े नगर पालिका प्रशासन में अचानक जान आ गई जिले के कलेक्टर और एसपी ने शहर के बस स्टैंड का निरीक्षण किया। सोमवार की सुबह कलेक्टर और एसपी ने बस स्टैंड के हालात का जायजा लिया और नगर पालिका अधिकारियों को इसे व्यवस्थित करने के निर्देश दिए दोपहर होते तक नगर पालिका ने अवैध रूप से बढ़ा कर चलाए जा रहे ढाबे पर कार्यवाही कर दी । इस दौरान राजस्व,नगर पालिका और पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद था ।
सुबह सुबह बस स्टैंड का निरीक्षण करते कलेक्टर और एसपी ।
बस स्टैंड के सबसे बड़े अवैध कब्जे पर हुई कार्रवाई ।
निरीक्षण के कुछ ही घंटों बाद नगर पालिका ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजस्व और पुलिस प्रशासन के सहयोग से शिव फैमली ढाबा पर अवैध कब्जे को हटाया। ढाबा, जो बस स्टैंड क्षेत्र में पिछले 3 सालों से विवाद का कारण बना हुआ था, इस पर प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए कब्जे वाले क्षेत्र को मुक्त कराया । इसके अलावा, तिरंगा चौक स्थित सिटी फैशन के बाहर नाली के ऊपर बनी अस्थायी दुकानों को हटाने का आदेश भी दिया गया। यह कदम प्रशासन की सख्त कार्रवाई के संकेत देता है और स्पष्ट रूप से बताता है कि अब सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
देखे वीडियो।
https://youtube.com/shorts/BiRcwxfdQbE?si=7V3bAV-6qKwk2S9x
जिला बनाने के 12 साल बाद प्रशासन ने ली बस स्टैंड को व्यवस्थित करने की सुध ।
जिला बनने के 12 साल बाद, बस स्टैंड को व्यवस्थित करने की यह पहल महत्वपूर्ण मानी जा रही है। स्थानीय नागरिक भी इस कदम की सराहना कर रहे और उम्मीद जताई है कि इससे शहर में यातायात और सार्वजनिक स्थानों की व्यवस्था में सुधार आएगा। कलेक्टर और एसपी के निरीक्षण के बाद नगर पालिका की इस कार्रवाई ने यह संदेश दिया है कि प्रशासन अब शहर की समस्याओं को नजरअंदाज नहीं करेगा। और सड़क के किनारे जगह जगह अवैध रूप से लगाए गए ठेले और दुकानों पर कार्यवाही की जावेगी । इसके अलावा मुख्य सड़क मार्ग पर निकासी के लिए बनाई गई नाली के ऊपर किए गए अतिक्रमण को लेकर कार्यवाही शुरू की जावेगी ।