नारायण डोंगर नक्सली कैंप ध्वस्त, मंगलवार सुबह उड़ीसा पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई गरियाबंद जिले की सीमा से महज कुछ दूरी पर स्थित था कैंप ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

नारायण डोंगर नक्सली कैंप ध्वस्त छत्तीसगढ़ओडिशा सीमा पर नारायण डोंगर में मंगलवार की सुबह पुलिस ने नक्सली कैंप ध्वस्त किया। टिफिन IED, जिलेटिन और डेटोनेटर समेत विस्फोटक सामग्री बरामद। पढ़ें पूरी खबर Pairi Times 24×7 पर।

गरियाबंद नुआपाड़ा छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर एक बार फिर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार सुबह नुआपाड़ा जिले के सीनापाली थाना क्षेत्र के नारायण डोंगर में नक्सलियों द्वारा संचालित एक कैंप को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया। यह स्थान गरियाबंद जिले के इंदागांव थाने से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर है।

नारायण डोंगर नक्सली कैंप ध्वस्त

नारायण डोंगर नक्सली कैंप ध्वस्त

नारायण डोंगर नक्सली कैंप ध्वस्त कैंप में मिले कई सुराग ?

ओडिशा पुलिस की डीवीएफ (Distinguished Voluntary Force) को नारायण डोंगर के जंगलों में नक्सली गतिविधियों की सूचना मिली थी। इसके बाद मंगलवार की सुबह पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान नक्सलियों द्वारा छोड़ा गया एक अस्थायी कैंप मिला, जहां से दो टिफिन बम (आईईडी), जिलेटिन की छड़ें, डेटोनेटर और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई।

नुआपड़ा एसपी बोले टीम का ऑपरेशन चुनौति पूर्ण था

नक्सली कार्रवाई के पहले ही कैंप से फरार हो गए थे। पुलिस का मानना है कि वे किसी बड़ी साजिश की तैयारी में थे, जिसे समय रहते विफल कर दिया गया। नुआपाड़ा एसपी जी आर राघवेंद्र ने बताया कि यह ऑपरेशन संवेदनशील और चुनौतीपूर्ण था, लेकिन टीम ने सूझबूझ से काम लेते हुए नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया।

इस कार्रवाई के बाद सीमावर्ती गांवों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही पुलिस अब आस-पास के क्षेत्रों में भी गश्त और सर्चिंग तेज कर रही है।

यह भी पढ़ें ….कबीरधाम कलेक्टर विरोध “सरकारी फिटनेस गुरु” बने गोपाल वर्मा गरियाबंद तक गूंजा कर्मचारियों का विरोध ।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!