Naxal News जंगल में खौफनाक सन्नाटा उस एक मौत के बाद अचानक सामने आया वो वीडियो, जिसे देख कांप उठे माओवादी ।

Sangani

By Sangani

संपादक पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

Naxal News जंगल में एक मौत के बाद अचानक एक पुराने दादा का वीडियो सामने आया है। हिड़मा के खात्मे के बाद इस वीडियो ने माओवादी संगठन में खलबली मचा दी पढ़े पूरी खबर पैरी टाईम्स पर ।

गरियाबंद बस्तर के बीहड़ों में आज हवा बदली हुई है। बारूद की गंध के बीच 18 नवंबर को एक ऐसी खबर आई जिसने लाल आतंक के उस किले की नींव हिला दी, जिसे कभी अभेद्य माना जाता था। लेकिन कहानी सिर्फ एक मौत पर खत्म नहीं हुई… असली कहानी तो उस वीडियो (Viral Video) से शुरू हुई है जो इस मौत के ठीक बाद अचानक सामने आया है। ​दहशत का वो चेहरा, जिसके नाम से जंगल कांपता था, अब खामोश हो चुका है। लेकिन उसके जाने के बाद एक पुरानी आवाज ने माओवादी खेमे में हड़कंप मचा दिया है।

Naxal News

Naxal News किसकी मौत से टूटा पहाड़?

​यह मौत किसी साधारण कैडर की नहीं थी। यह अंत था हिड़मा (Hidma) का माओवादियों की बटालियन नंबर 1 का वो कमांडर, जो सुरक्षा बलों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ था। कल हुए भीषण एनकाउंटर में हिड़मा के साथ 5 अन्य खूंखार साथी भी ढेर हो गए। ​जैसे ही यह खबर जंगल की आग की तरह फैली, माओवादी संगठन सदमे में आ गया। लेकिन अभी वे इस झटके से संभल भी नहीं पाए थे कि सोशल मीडिया और वॉट्सऐप ग्रुप्स पर एक वीडियो तैरने लगा।

वो वीडियो जिसने उड़ा दी नींद

​यह वीडियो किसी और का नहीं, बल्कि उस शख्स का है जिसे कभी माओवादी अपना आदर्श मानते थे। मल्लोजुला वेणुगोपाल उर्फ सोनू दादा (Sonu Dada)। माओवादियों का पूर्व पोलित ब्यूरो सदस्य और प्रवक्ता, जो पहले ही सरेंडर कर चुका है।

वीडियो में ऐसा क्या है?

हिड़मा की लाश गिरने के तुरंत बाद जारी इस वीडियो में सोनू दादा बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं। उन्होंने जंगल में छिपे अपने पुराने साथियों को एक ऐसा संदेश दिया है, जो माओवादी लीडरशिप को चुभ रहा है।

सोनू दादा ने कहा हिंसा का रास्ता सिर्फ मौत की ओर ले जाता है। हिड़मा और बाकी साथियों का हश्र देखिए। यह विचारधारा अब खोखली हो चुकी है। मैं अपील करता हूँ कि मरने से बेहतर है मुख्यधारा में लौटो और जीयो।

सस्पेंस खत्म अब संगठन में भगदड़ के आसार

​नक्सल मामले के जानकारों का कहना है कि यह वीडियो एक मास्टरस्ट्रोक है।

  1. ​एक तरफ हिड़मा (Top Commander) का मारा जाना।
  2. ​दूसरी तरफ सोनू दादा (Former Ideologue) का यह कहना कि यह रास्ता गलत है।

​इस दोहरी मार ने संगठन के निचले स्तर के कैडर्स (Cadres) के दिमाग में सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या वे भी हिड़मा की तरह बेमौत मारे जाएंगे? या सोनू दादा की बात मानकर जिंदगी चुनेंगे?

महत्वपूर्ण घटनाक्रम (Timeline)

क्या हुआ?विवरण
बड़ी घटनाबटालियन 1 कमांडर हिड़मा और 5 नक्सली ढेर
बड़ा ट्विस्टपूर्व PBM वेणुगोपाल (सोनू दादा) का वीडियो वायरल
वीडियो का सारमाओवादियों से हथियार डालने की इमोशनल अपील

सुरक्षा बलों के लिए बड़ी जीत

जंगल में अब जो सन्नाटा है, वह माओवादियों के डर का प्रतीक है। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इस वीडियो और एनकाउंटर के बाद बस्तर में आत्मसमर्पण की बाढ़ आ सकती है। जिस दादा की उंगली पकड़कर कई युवा नक्सली बने थे, आज वही दादा उन्हें वापस बुला रहा है।

यह भी पढ़ें….गरियाबंद में अब तक की सबसे बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक गरीबों को भूखा रखने वाले 23 राशन डीलरों की छुट्टी, SDM के एक आदेश ने मचाया हड़कंप ।

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!