ऑपरेशन कगार के दबाव में नक्सलियों ने दूसरी बार भेजा शांति वार्ता पत्र, करेगुट्टा मुठभेड़ में तीन ढेर, 24 ने किया आत्मसमर्पण

Photo of author

By Himanshu Sangani


हिमांशु साँगाणी Pairi Times 24×7 डेस्क

बीजापुर ऑपरेशन कगार के दबाव में नक्सलियों ने मुठभेड़ के बीच दूसरी बार शांति वार्ता की अपील की। करेगुट्टा में तीन माओवादी मारे गए, बीजापुर में 24 ने आत्मसमर्पण किया।

गरियाबंद छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर चल रहे

ऑपरेशन कगार

ऑपरेशन कगार

ऑपरेशन कगार अब तीन माओवादी ढेर, 24 ने किया आत्मसमर्पण


करेगुट्टा में चलाए जा रहे अभियान में सुरक्षा बलों ने अब तक तीन माओवादियों को ढेर किया। यह वही समय था जब नक्सली नेतृत्व की ओर से बिना शर्त शांति वार्ता का प्रस्ताव भेजा गया। ऑपरेशन के चलते नक्सलियों के पास अब जमीन सिकुड़ती जा रही है।
बीजापुर में हाल ही में 24 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, जिनमें 14 इनामी नक्सली शामिल हैं। इनमें पीपीसीएम, KAMS के अध्यक्ष, डिप्टी कमांडर और पार्टी सदस्य भी शामिल हैं।
2025 में अब तक 203 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, 213 गिरफ्तार हुए और 90 मारे गए हैं।

KCR के बयान पर सियासी बहस


तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री KCR ने एक सभा में ऑपरेशन कगार पर सवाल उठाते हुए कहा कि निर्दोष आदिवासी मारे जा रहे हैं। उन्होंने केंद्र से अभियान रोकने की अपील की, लेकिन सुरक्षा विशेषज्ञ इसे माओवादी गतिविधियों पर कार्रवाई को राजनीतिक रंग देने की कोशिश बता रहे हैं।

सरकार की नीति स्पष्ट—हिंसा खत्म हो, तभी होगी वार्ता


सरकार की ओर से कई बार कहा गया है कि जब तक माओवादी हिंसा नहीं छोड़ते और आत्मसमर्पण नहीं करते, तब तक कोई वार्ता नहीं होगी। ऑपरेशन कगार उसी नीति के तहत चलाया जा रहा है, और इसके सकारात्मक परिणाम अब सामने हैं।

और भी खबरें dekhe…….मैनपुर बिजली संकट,भीषण गर्मी में फूटा जनता का गुस्सा

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!