हिमांशु साँगाणी / गरियाबंद
गरियाबंद। 68वीं राष्ट्रीय शालेय वॉलीबॉल चैंपियनशिप में गांधी मैदान वॉलीबॉल ट्रेनिंग सेंटर, गरियाबंद के तीन खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ राज्य की शालेय टीम का प्रतिनिधित्व कर नगर और जिले को गौरवान्वित किया है। कोच संजीव साहू और सूरज राव महाडिक के मार्गदर्शन में इन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जो क्षेत्र के खेल इतिहास में एक नई उपलब्धि है।
खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन:
रोजी खान (पिता मोहम्मद जुबैद खान) ने अंडर-17 बालिका वर्ग में उत्तर प्रदेश के बरेली में आयोजित नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ की टीम का हिस्सा बनकर शानदार खेल दिखाया और जिले का नाम रोशन किया।
दिलेश ठाकुर (पिता राजेश ठाकुर) का चयन अंडर-19 बालक वर्ग के लिए हुआ। यह टीम तेलंगाना के कोसगी नारायणपेट में 25 से 28 दिसंबर को होने वाले नेशनल गेम्स में भाग लेगी।
रुद्र राज फुलझेले (पिता अमोल फुलझेले) अंडर-14 बालक वर्ग में मिनी नेशनल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह चैंपियनशिप 10 से 14 दिसंबर को वाराणसी, उत्तर प्रदेश में आयोजित होगी।
गांधी मैदान वॉलीबॉल ट्रेनिंग सेंटर ने इस सत्र में 14 खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए तैयार किया, जिनमें से 8 ने स्वर्ण पदक जीते और 3 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ रहे हैं।
कोच की मेहनत और समाज का समर्थन:
कोच संजीव साहू, जो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और नगर खेल द्रोणाचार्य से सम्मानित हैं, तथा सहायक कोच सूरज राव महाडिक ने खिलाड़ियों की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी मेहनत से गरियाबंद का खेल स्तर ऊंचा हुआ है।
नगर के जनप्रतिनिधियों और खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों और कोच की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की। जिला शिक्षा अधिकारी एस.के. शाश्वत और अन्य प्रमुख व्यक्तियों ने शुभकामनाएं दीं।
गरियाबंद का वॉलीबॉल क्षेत्र में यह योगदान भविष्य में और ऊंचाई हासिल करने का संकेत है।