नया कानून नई सोच मैनपुर के स्कूली बच्चों में पुलिस ने जगाई चेतना की लौ ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

नया कानून नई सोच मैनपुर के स्कूलों में गरियाबंद पुलिस ने किया जागरूकता कार्यक्रम आयोजित। छात्राओं को नवीन कानून, साइबर फ्रॉड, पॉक्सो एक्ट, अभिव्यक्ति ऐप समेत कई विषयों पर दी गई जानकारी। पढ़ें पूरी खबर।

गरियाबंद एक बेहतर समाज की नींव स्कूलों से रखी जाती है । और जब इस नींव में पुलिस जैसी संस्था सहभागिता निभाए, तो परिणाम और भी प्रेरणादायक हो जाते हैं। गरियाबंद पुलिस की इसी सराहनीय पहल के अंतर्गत आज मैनपुर क्षेत्र के दवा पब्लिक स्कूल व शासकीय कन्या माध्यमिक शाला मैनपुर में एक प्रभावशाली जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

नया कानून नई सोच

नया कानून नई सोच

नया कानून, नई सोच पुलिस विभाग ने दी महत्वपूर्ण जानकारियां

इस कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर विकास पाटले, उप निरीक्षक ज्ञानेश्वर गंगवाल एवं थाना मैनपुर की टीम ने भाग लिया और स्कूली छात्राओं व शिक्षकों को समाज और कानून से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं।

विषय, जो बदले सोच

कार्यक्रम में नवीन कानूनों, एफआईआर की प्रक्रिया, अभिव्यक्ति ऐप, चेतना पोर्टल, साइबर फ्रॉड, पॉक्सो एक्ट, यातायात नियम, नशा मुक्त समाज, और मोबाइल के दुरुपयोग जैसे अहम विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा, छात्राओं को करियर विकल्प, बैंकिंग सेवाएं, ऑनलाइन ठगी से सुरक्षा, और सोशल मीडिया पर गलत सूचना के बारे में भी जागरूक किया गया।

सवाल-जवाब में दिखा आत्मविश्वास

कार्यक्रम की सबसे प्रभावशाली बात यह रही कि छात्राओं ने खुद आगे बढ़कर सवाल पूछे। चाहे वह बैंकिंग से जुड़ी उलझन हो या सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहें हर सवाल को अधिकारियों ने सहजता से समझाया। जवाबों में न सिर्फ जानकारी थी, बल्कि एक भरोसा भी कि पुलिस हर कदम पर उनके साथ है।

थाना भ्रमण का निमंत्रण

कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को थाना मैनपुर के भ्रमण हेतु आमंत्रित किया गया ताकि वे खुद देख सकें कि पुलिस किस तरह कार्य करती है। यह पहल बच्चों में सुरक्षा तंत्र के प्रति विश्वास बढ़ाने की दिशा में एक नया कदम है।

यह भी पढ़ें…..गरियाबंद मिशन नशा मुक्त महिलाओं ने खोला शराब सिंडिकेट का गुप्त अड्डा,आरोपी हुआ रफूचक्कर ।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!