NH-130C गरियाबंद में तनाव चरम पर तीन पंचायतों के सैकड़ों ग्रामीण नेशनल हाईवे पर किया महाजाम ,जानिए क्या है वो एक मांग जिसने प्रशासन को हाई अलर्ट पर ला दिया है पूरी खबर पढ़ें पैरी टाइम्स पर ।
गरियाबंद। गरियाबंद जिले से इस वक्त की सबसे बड़ी और तनावपूर्ण खबर सामने आ रही है। नेशनल हाईवे 130C पर आज सुबह से ही हाहाकार मचा हुआ है। ग्राम पारागांव डीह में नया धान केंद्र खोलने ग्रामीणों का गुस्सा ऐसा फूटा कि उन्होंने सीधे सिकासार (जीरो चैन) मार्ग पर चक्काजाम कर दिया है। सौ से अधिक की संख्या आक्रोशित ग्रामीण जिनमें महिलाएं भी शामिल सड़क पर डटे हुए हैं, और इसके चलते हाईवे पर वाहनों की रफ्तार पूरी तरह थम गई है।

NH-130C गरियाबंद पर एक मांग ने मचाया बवाल
किसानों का यह विद्रोह एक बेहद गंभीर मुद्दे को लेकर है। ग्रामीणों की बस एक ही मांग है कि उनके क्षेत्र में तत्काल एक नया धान खरीदी केंद्र स्थापित किया जाए। आंदोलन में सिर्फ पारागांव ही नहीं, बल्कि घटौद, बेगरपाल और जंगलधवलपुर सहित तीन पंचायतों के सरपंच और किसान और महिलाएं एकजुट होकर शामिल हैं। किसानों के चेहरों पर अपनी फसल को लेकर चिंता साफ झलक रही है। आंदोलनकारियों ने दो टूक कह दिया है, अगर इस बार धान खरीदी केंद्र नहीं खुला, तो हमारी साल भर की मेहनत और पूरी फसल सड़ जाएगी। यह सिर्फ एक मांग नहीं, बल्कि उनके अस्तित्व और रोजी-रोटी की लड़ाई बन गई है।
मौके पर तनाव, SDM ने संभाला मोर्चा
मामले की गंभीरता को देखते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। खबर मिलते ही एसडीएम तुसलीदास मरकाम खुद भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। अधिकारी लगातार आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।
महाजाम के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लगनी शुरू
वहीं, इस महाजाम के चलते नेशनल हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई हैं। राहगीर फंसे हुए हैं और पूरा यातायात ठप पड़ रहा है। अगर ज्यादा देर तक ग्रामीणों ने चक्का जाम किया तो यातायात स्थिति बिगड़ सकती है सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या प्रशासन किसानों को मनाने में कामयाब होता है, या यह गतिरोध और भी उग्र रूप लेगा । हालांकि मौके पर मौजूद प्रशासन ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रहा है ।
यह भी पढ़ें …. सालखपरी तस्करी गरियाबंद रातों-रात अमीर बनने का प्लान फ्लॉप देवभोग पुलिस ने 11 लाख 70 के सामान सहित 3 तस्कर दबोचे ।


