युक्तियुक्तकरण नहीं ये अन्याय है छत्तीसगढ़ में शिक्षक बने विद्रोही, साझा मंच ने थामा आंदोलन का बिगुल ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

युक्तियुक्तकरण नहीं ये अन्याय है छत्तीसगढ़ में शिक्षक युक्तियुक्तकरण पर बवाल, साझा मंच ने SETUP 2008 के उल्लंघन पर काउंसलिंग के बहिष्कार का ऐलान किया। पढ़ें पूरी खबर Pairi Times 24×7 पर।

गरियाबंद छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग की युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया अब किसी शांत प्रशासनिक कवायद की तरह नहीं, बल्कि एक विस्फोटक मुद्दे के रूप में उभर रही है! ‘छत्तीसगढ़ शिक्षक साझा मंच’ ने मोर्चा खोल दिया है ।और इस बार टारगेट है युक्तियुक्तकरण में SETUP 2008 की अनदेखी।

दरअसल, स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 10463 स्कूलों में शिक्षक संख्या को छात्रों के अनुपात में संतुलित करने की कवायद शुरू की है। सुनने में तो ये व्यवस्था सुधार जैसी लगती है, लेकिन शिक्षकों को ये व्यवस्था नहीं व्यवस्था-भ्रष्टि लग रही है! कारण? – सेटअप 2008 का उल्लंघन।

युक्तियुक्तकरण नहीं ये अन्याय है

युक्तियुक्तकरण नहीं ये अन्याय है

युक्तियुक्तकरण नहीं ये अन्याय है अतिशेष शिक्षक अब आरपार के मूड में हैं!

साझा मंच की चेतावनी साफ है — अगर SETUP 2008 को दरकिनार कर युक्तियुक्तकरण थोपने की कोशिश हुई, तो प्रदेशभर में काउंसिलिंग का बहिष्कार होगा। और सिर्फ बहिष्कार ही नहीं, काउंसिलिंग सेंटरों पर साझा मंच की निगरानी भी शुरू की जाएगी। यानी यह सिर्फ विरोध नहीं, अब एक संगठित शिक्षक क्रांति बन चुका है।

काउंसलिंग सेंटरों पर साझा मंच का ऑपरेशन सत्यापन

सभी जिलाध्यक्ष, संचालक, ब्लॉक अध्यक्षों को अलर्ट मोड पर ला दिया गया है। अब कोई चुप नहीं बैठेगा। शिक्षकों का कहना है कि शिक्षा विभाग ने यदि SETUP 2008 का पालन नहीं किया, तो वे काउंसलिंग की कुर्सियों को सूना छोड़ देंगे।

शिक्षा गुणवत्ता की आड़ में शिक्षक सम्मान की बलि नहीं देंगे!

साझा मंच ने सभी अतिशेष शिक्षकों से अपील की है कि वे शिक्षा की गुणवत्ता के नाम पर अपने अधिकारों की कुर्बानी न दें और एकजुट होकर इस अन्याय के खिलाफ खड़े हों।

यह भी पढ़ें ….फिंगेश्वर में करंट का तांडव ट्रांसफार्मर बनाने चढ़ा युवक बुरी तरह झुलसा, रायपुर रेफर, देखे घटना का वीडियो ।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!