अब तहसीलदार नहीं डिप्टी कलेक्टर साहब कहिए छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी किया पदोन्नति का धमाकेदार आदेश ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

छत्तीसगढ़ अब तहसीलदार नहीं डिप्टी कलेक्टर साहब कहिए छत्तीसगढ़ शासन ने तहसीलदारों और भू-अभिलेख अधीक्षकों को डिप्टी कलेक्टर पद पर पदोन्नत किया है। जानें किन अधिकारियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी और किस जिले में मिले नए पोस्टिंग आदेश।

रायपुर तहसीलदार से सीधे डिप्टी कलेक्टर – सरकार ने दिखाया बड़ा भरोसा छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने 13 मई को एक धमाकेदार आदेश जारी करते हुए राज्य के कई तहसीलदारों और भू-अभिलेख अधीक्षकों को डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदोन्नत कर दिया है। यह पदोन्नति न केवल इन अधिकारियों के लिए बड़ी उपलब्धि है, बल्कि राज्य प्रशासनिक ढांचे में भी ताजगी का संकेत है।

अब तहसीलदार नहीं डिप्टी कलेक्टर साहब कहिए

अब तहसीलदार नहीं डिप्टी कलेक्टर साहब कहिए


लेवल 12 वेतनमान में मिलेगा नया अधिकार और सम्मान


नवपदोन्नत डिप्टी कलेक्टरों को अब राज्य प्रशासनिक सेवा के कनिष्ठ श्रेणी के अंतर्गत वेतन मैट्रिक्स के लेवल 12 (₹56,100-₹1,77,500) के हिसाब से वेतन मिलेगा। इससे इन अधिकारियों की जिम्मेदारी, प्रभाव और अधिकार तीनों में जबरदस्त इज़ाफा होगा।


कौन-कहां हुआ पदस्थ? देखिए पूरी लिस्ट


राज्य शासन द्वारा जारी आदेश क्रमांक ESTB-102(2)/2/2025-GAD-4 के अनुसार सभी अधिकारियों को उनके नाम के सामने कॉलम संख्या (4) में दर्शाए गए स्थानों पर “अस्थाई रूप से, आगामी आदेश पर्यंत” के लिए पदस्थ किया गया है। यानी अभी सिर्फ शुरुआत है, आगे और फेरबदल संभव हैं।


क्यों खास है यह आदेश?

प्रशासनिक ढांचे में नई ऊर्जा का संचार

अनुभवी तहसीलदार अब जिला स्तरीय फैसलों में निभाएंगे बड़ी भूमिका

युवाओं के लिए यह एक प्रेरणा कि परिश्रम और धैर्य से पदोन्नति निश्चित है


अब दिखेंगे नए चेहरे कार्यों में आएगी तेजी ?

छत्तीसगढ़ में अब प्रशासनिक गलियारों में नए चेहरे दिखेंगे नए पदों पर। यह फैसला ना सिर्फ प्रशासनिक मजबूती लाएगा, बल्कि जनता से जुड़ी नीतियों के क्रियान्वयन में भी सकारात्मक बदलाव की उम्मीद जगाता है।

यह भी देखें…… तेंदुआ आया था शिकार करने और शिकारी बन गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!