आदित्य शुक्ला / धमतरी
धमतरी, 30 नवंबर: एनएसयूआई ने कुरूद टोल प्लाजा पर स्थानीय लोगों की समस्याओं को लेकर शुक्रवार को बड़ा प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा का घेराव कर प्रशासन को चेतावनी दी। इस दौरान धमतरी पासिंग (CG05) गाड़ियों से टोल टैक्स की वसूली बंद करने और स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग की गई।
स्थानीय रोजगार की मांग पर जोर
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने आरोप लगाया कि टोल प्लाजा पर बाहरी कर्मचारियों को प्राथमिकता दी गई है, जो स्थानीय नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। उन्होंने कहा, “हम मांग करते हैं कि बाहरी कर्मचारियों को हटाकर स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया जाए। इससे न केवल बेरोजगारी कम होगी, बल्कि स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुलझेंगी।”
5 दिन का अल्टीमेटम
कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना और विधायकों ने टोल प्लाजा मैनेजर और एनएचएआई अधिकारियों से चर्चा करते हुए साफ किया कि यदि पांच दिनों के भीतर CG05 गाड़ियों को टोल फ्री नहीं किया गया, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा, “यह न केवल छात्रों और व्यापारियों, बल्कि पूरे जिले के नागरिकों के साथ अन्याय है। टोल प्लाजा की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
लिखित आश्वासन पर खत्म हुआ घेराव
घेराव के बाद टोल प्लाजा प्रबंधन ने एनएसयूआई को तीन बिंदुओं पर लिखित आश्वासन दिया। इनमें स्थानीय कर्मचारियों की नियुक्ति और CG05 गाड़ियों को टोल फ्री करने पर विचार शामिल है। एनएसयूआई अध्यक्ष नीरज पांडे ने इसे जनता की बड़ी जीत बताया।
आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा
घेराव कार्यक्रम में महापौर विजय देवांगन, विधायक अंबिका मरकाम, जिला पंचायत सभापति तारिणी चंद्राकर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान क्षेत्र की जनता ने भी एनएसयूआई के इस कदम का समर्थन किया। यह प्रदर्शन सिर्फ स्थानीय मुद्दों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि युवा नेतृत्व ने रोजगार और नागरिक अधिकारों को लेकर नई बहस छेड़ दी है। अब देखना होगा कि प्रशासन अपनी वादों पर कितना खरा उतरता है।