हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
कत्लखाने की राह पर 10 मवेशी गरियाबंद के अमलीपदर थाना क्षेत्र में मवेशी तस्करी करते पकड़ा गया तस्कर। जंगल में क्रूरता से हांके जा रहे 10 मवेशी जब्त, आरोपी गिरफ्तार धुरवापथरा जंगल में दबिश, रात के अंधेरे में पकड़ा गया पशु क्रूरता का सौदागर! पढ़ें पूरी खबर पैरी टाइम्स 24×7 पर।
गरियाबंद जिले के अमलीपदर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति कत्लखाने ले जाने की नियत से 10 मवेशियों को बिना चारे-पानी के क्रूरता पूर्वक जंगल के रास्ते हांकता हुआ पकड़ा गया। पुलिस की इस कार्रवाई से मवेशी तस्करी के काले कारोबार पर एक और चोट मानी जा रही है।

कत्लखाने की राह पर 10 मवेशी
कत्लखाने की राह पर 10 मवेशी मुखबिर ने दी सूचना, पुलिस ने की घेराबंदी
घटना दिनांक 24 जुलाई की है। अमलीपदर थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम धुरवापथरा केऊबुरला की ओर एक संदिग्ध व्यक्ति मवेशियों को मारते-पीटते ले जा रहा है। सूचना की तस्दीक के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तस्करी के इस प्रयास को रंगे हाथ पकड़ा।
ये था मवेशी तस्करी का माल
04 नग गाय
06 नग बछड़ा
कुल कीमत 35 हजार
सभी मवेशियों को बिना किसी सुरक्षा और पानी के जंगल के रास्ते ले जाया जा रहा था, जिससे पशुओं की सुरक्षा और जीवन दोनों पर संकट मंडरा रहा था।
पुलिस ने ऐसे दबोचा आरोपी
गिरफ्तार तस्कर:
पुरनो हरपाल, पिता – स्व. चरण सिंह हरपाल, निवासी डुमरपीटा, थाना देवभोग, जिला गरियाबंद।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छ.ग. पशु कृषिक परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 10 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। मवेशियों को कब्जे में लेकर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।
यह भी पढ़ें….... स्मार्ट मीटर से स्मार्ट लूट ? गरियाबंद में बिजली बिल बना जनता की जेब पर हाई वोल्टेज हमला ।