छत्तीसगढ़ क्राइम पुलिस रेड में गई एक जान, भड़की हिंसा ने मचाया कोहराम, 5 घंटे नेशनल हाईवे जाम, एडिशनल एसपी लहूलुहान

Sangani

By Sangani

रिपोर्टर पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

छत्तीसगढ़ क्राइम दिवाली से पहले पुलिस की एक रेड महंगी पड़ गई। एक शख्स की मौत के बाद हजारों लोग सड़क पर उतर आए। थाने पर हमला, हाईवे जाम और जमकर पथराव। एएसपी समेत 5 पुलिसवाले अस्पताल में भर्ती जाने पूरा मामला ।

20250930_110618
20250930_110551
20250930_110528
previous arrow
next arrow

गरियाबंद छोटी दिवाली की रात सूरजपुर का जयनगर इलाका बारूद के ढेर पर बैठा नजर आया। जुए के अड्डे पर पुलिस की रेड के दौरान एक व्यक्ति की मौत ने ऐसा बवंडर खड़ा किया कि हजारों की संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतर आए। आक्रोशित भीड़ ने जयनगर थाने पर धावा बोल दिया, नेशनल हाईवे 43 को 5 घंटे तक जाम रखा और पुलिस पर पत्थरों की बरसात कर दी। इस खूनी संघर्ष में एडिशनल एसपी समेत पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

छत्तीसगढ़ क्राइम

​छत्तीसगढ़ क्राइम कैसे शुरू हुआ यह पूरा बवाल?

​पूरे हंगामे की जड़ जयनगर थाना क्षेत्र का कुंज नगर गांव है। पुलिस को सूचना मिली थी कि दिवाली से पहले यहां बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है। इसी सूचना पर पुलिस की एक टीम ने मौके पर छापा मारा। पुलिस को देखते ही जुआ खेल रहे लोगों में भगदड़ मच गई। इसी अफरा-तफरी के दौरान एक ग्रामीण भागते हुए अंधेरे में खुले कुएं में जा गिरा। जब तक उसे बाहर निकाला जाता, उसकी मौत हो चुकी थी।

छत्तीसगढ़ क्राइम

आक्रोश की आग थाने से नेशनल हाईवे तक हंगामा

​जैसे ही ग्रामीण की मौत की खबर गांव में फैली, लोग आक्रोशित हो उठे। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर थाने पहुंच गए और तोड़फोड़ शुरू कर दी। उनका आरोप था कि पुलिस की लापरवाही और भगदड़ मचाने की वजह से उनके साथी की जान गई है। गुस्साई भीड़ ने थाने का घेराव करने के बाद नेशनल हाईवे 43 पर चक्का जाम कर दिया।

पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला, ASP घायल

​स्थिति को संभालने पहुंचे पुलिस बल पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। भीड़ ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की, आगजनी का प्रयास किया और पुलिस टीम पर जमकर पथराव किया। इस पथराव में एडिशनल एसपी, दो टीआई और एक एएसआई समेत कुल पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी घायल अधिकारियों और जवानों का इलाज विश्रामपुर सामुदायिक अस्पताल में जारी है।

पुलिस का लाठीचार्ज, तनावपूर्ण शांति

​लगभग 5 घंटे तक पुलिस अधिकारी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन भीड़ दोषी पुलिसकर्मियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग पर अड़ी रही। जब समझाने के सारे प्रयास विफल हो गए और भीड़ लगातार हिंसक होती रही, तब पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग किया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ा, जिसमें कई ग्रामीणों के भी चोटिल होने की खबर है।

5 घंटे तक मचे कोहराम के बाद शांति का माहौल

​लाठीचार्ज के बाद हाईवे से जाम खुलवा दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन इलाके में भारी तनाव पसरा हुआ है। एहतियात के तौर पर जयनगर थाने में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि सुबह होने के साथ ग्रामीणों का गुस्सा शांत होता है या यह चिंगारी एक बार फिर भड़क उठती है।

यह भी पढ़े … वाह जी प्रशासन गरियाबंद में खास पटाखा व्यापारी घर से बेच रहे,आम व्यापारी गांधी मैदान में भेदभाव पर फूटा ।

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!