गरियाबंद क्राइम न्यूज ओम ज्वेलरी में ऑनलाइन गेम के फेलियर ने करवाई सोने की चोरी गरियाबंद पुलिस ने पकड़ा डिजिटल लुटेरा

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

गरियाबंद क्राइम न्यूज राजिम की ओम ज्वेलरी में 41 हजार की सोने की चैन चोरी करने वाला ऑनलाइन गेमिंग का दिवाला निकला खिलाड़ी, गरियाबंद पुलिस ने आरोपी को चोरी की बाइक और चैन सहित गिरफ्तार किया।

गरियाबंद अगर आपको लगता है ऑनलाइन गेम खेलने से सिर्फ मनोरंजन होता है, तो जनाब आप गलत हैं गरियाबंद में तो ऑनलाइन गेमिंग के महाशौक ने युवक को सीधे चोर बना दिया। जी हां, राजिम की मशहूर ओम ज्वेलरी में 4.250 ग्राम सोने की चैन उड़ाने वाला आरोपी कोई पेशेवर लुटेरा नहीं, बल्कि ऑनलाइन गेमिंग में हार कर ‘कंगाल’ हुआ युवक निकला, जिसे गरियाबंद पुलिस ने दबोच लिया।

गरियाबंद क्राइम न्यूज

गरियाबंद क्राइम न्यूज

गरियाबंद क्राइम न्यूज ऑनलाइन हार से ऑफलाइन चोरी तक


आरोपी हितेश ओग्रे (19), जिसने ऑनलाइन गेम में हजारों रुपये गँवा दिए और दोस्त से उधारी चुकानी थी, उसने नया ‘गेम प्लान’ बनाया सोना चुराने का! 19 जून को घर से “परीक्षा दिलाने” का बहाना बनाकर निकला और अभनपुर हॉस्पिटल से मोटर सायकल उड़ा ली। चोरी के बाइक से चरामा, नगरी होते हुए गरियाबंद पहुंचा, मगर हर जगह ज्वेलरी दुकानों में रेकी के बावजूद हाथ खाली रहा। अंत में 21 जून को राजिम पहुंचा और ओम ज्वेलरी दुकान में 41 हजार की सोने की चैन झटक कर भाग निकला।

चोर के सपने हर दुकान पर रेकी, हर जगह फेल

आरोपी का जुनून देखिए चरामा से नगरी, नगरी से गरियाबंद, फिर राजिम तक ज्वेलरी दुकानों का दौरा करता रहा। मगर चोरी में सफल होने से पहले पुलिस की फील्डिंग ने उसके सारे अरमान तोड़ दिए। मुखबिरों की सक्रियता से साइबर टीम और थाना राजिम ने आरोपी की लोकेशन पकड़ी और धर दबोचा।

बरामदगी भी ऑनलाइन जैसी फास्ट

आरोपी से चोरी की सोने की चैन, घटना में प्रयुक्त बाइक और 10 हजार का मोबाइल जब्त कर पुलिस ने ‘स्कोर’ बराबर कर दिया। चोरी का कुल माल 76 हजार रुपये का निकला। आरोपी ने कन्फेशन में बताया कि ऑनलाइन गेमिंग का घाटा और दोस्तों से कर्ज ने उसे चोर बना दिया।

थाना राजिम और साइबर टीम का सुपर कमांडो एक्शन

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर निरीक्षक अमृत साहू ने टीम बनाकर कार्रवाई की। अपराध धारा 329(4), 305(ए) और विवेचना के बाद धारा 331(3) बीएनएस भी जोड़ दी गई। आरोपी हितेश ओग्रे को न्यायिक प्रक्रिया में आगे बढ़ाया जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपी

नाम: हितेश ओग्रे
पिता का नाम: कुमरमणी ओग्रे
उम्र: 19 वर्ष
पता: ग्राम खपरीडिह, थाना सराईपाली, जिला महासमुंद

जप्त सामान

4.250 ग्राम सोने की चैन 41 हजार रुपए
चोरी की हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक कीमत 25 हजार रुपए
मोबाइल कीमत 10 हजार रुपए
कुल जुमला 76 हजार रुपए

यह भी पढ़ें….धमतरी हत्या मामला मामूली विवाद ने ली जान घर में घुसकर लाठी-डंडे और चाकू से हमला, बुजुर्ग पिता की मौत, परिवार के 4 लोग घायल ।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!