ऑपरेशन सिंदूर: भारत का करारा जवाब, पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकाने तबाह

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

नई दिल्ली ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भारत का जवाब—ऑपरेशन सिंदूर में राफेल से एयर स्ट्राइक, पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकाने किए गए तबाह। जानें पूरी कहानी।


पहलगाम हमले का बदला—भारत का सटीक वार

15 दिन पहले कश्मीर की वादियों में बिछे शहीदों के खून के दाग अभी सूखे भी नहीं थे कि भारत ने पाकिस्तान को ऐसा जवाब दिया, जिसकी गूंज लंदन से लाहौर तक सुनाई दे रही है। जी हां कल देर रात भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर नाम से शुरू हुए इस गुप्त सैन्य अभियान ने पाकिस्तान की नींदें उड़ा दी हैं

ऑपरेशन सिंदूर

ऑपरेशन सिंदूर

कैसे हुआ हमला—राफेल और स्कैल्प का धमाका

रात के अंधेरे में भारतीय वायुसेना के राफेल जेट्स ने LOC पार कर पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को टारगेट किया। स्कैल्प मिसाइलों की बरसात मुजफ्फराबाद, कोटली, गुलपुर, भिंबेर, सियालकोट से लेकर बवाहलपुर तक हुई। लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल के अड्डे अब सिर्फ मलबा हैं।

डोभाल की रणनीति—खामोश लेकिन घातक

इस पूरे ऑपरेशन की अगुवाई खुद एनएसए अजीत डोभाल ने की। एक सटीक योजना, सटीक समय और सटीक निशाना—यही रहा भारत का बदला लेने का तरीका। ऑपरेशन का नाम ‘सिंदूर’ भी अपने आप में एक संदेश है—शहीदों की शहादत का सिंदूर अब दुश्मनों के खून से सना हुआ है।

सरकार ने जारी किया वीडियो—सतर्क रहने की अपील

भारत सरकार ने आम जनता के लिए एक जागरूकता वीडियो भी जारी किया है जिसमें बताया गया है कि हमले की स्थिति में क्या करें और क्या नहीं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

और भी खबरें देखें ……प्रधानमंत्री आवास बना वसूली सर्वे आवास

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!