हिंदू संगठन समाचार गरियाबंद से राष्ट्रीय मंच तक पहुंचे परसराम देवांगन, अखिल भारतीय हिंदू परिषद में बने प्रदेश महामंत्री।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

हिंदू संगठन समाचार गरियाबंद के परसराम देवांगन को अखिल भारतीय हिंदू परिषद ने प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया है। जानिए कैसे एक साधारण कार्यकर्ता बना प्रदेश स्तर का कद्दावर चेहरा।

गरियाबंद छत्तीसगढ़ की धार्मिक और सामाजिक राजनीति में गरियाबंद से एक बड़ा नाम उभर कर सामने आया है । परसराम देवांगन। एक साधारण कार्यकर्ता से लेकर अखिल भारतीय हिंदू परिषद के प्रदेश महामंत्री बनने तक का उनका सफर न सिर्फ प्रेरणादायक है बल्कि बेहद रोमांचक भी।

हिंदू संगठन समाचार

हिंदू संगठन समाचार

हिंदू संगठन समाचार गरियाबंद से राष्ट्रीय मंच तक पहुंचे परसराम देवांगन, अखिल भारतीय हिंदू परिषद में बने प्रदेश महामंत्री

6 अगस्त 2025 को जारी आदेश के अनुसार, प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडेय और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री महंत योगी राजकुमार नाथ की अनुशंसा पर परसराम देवांगन को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब वे न केवल प्रदेश महामंत्री होंगे बल्कि बिलासपुर संभाग के प्रभारी की भूमिका भी निभाएंगे।

गरियाबंद के कार्यकर्ता को प्रदेश स्तर की बड़ी जिम्मेदारी

दिलचस्प बात यह है कि उनका कार्यक्षेत्र गरियाबंद का वह इलाका रहा है, जहाँ से संगठन ने कई मौकों पर मजबूत कैडर खड़ा किया है। उनके द्वारा आरएसएस मंदिर में की गई सेवाओं और सामाजिक गतिविधियों ने उन्हें संगठन की नजरों में विशेष स्थान दिलाया।

छत्तीसगढ़ की धार्मिक और सामाजिक राजनीति में गरियाबंद से एक बड़ा नाम उभर कर सामने आया

अब संगठन न केवल शहरी बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों से निकलने वाले समर्पित कार्यकर्ताओं को भी मंच दे रहा है। आदेश में साफ लिखा है कि उनके योगदान, अनुशासन और कार्यक्षमता को देखते हुए यह पदोन्नति दी गई है। नोट में यह भी उल्लेख है कि प्रदेश सचिव सूरज कुमार वाधवानी के निरीक्षण में परसराम देवांगन की कार्यशैली ने संगठन को प्रभावित किया, जिसके बाद उन्हें यह नई भूमिका सौंपी गई।

संगठन ने दी शुभकामनाएं

प्रदेश संगठन महामंत्री गणेश तिवारी द्वारा हस्ताक्षरित इस आदेश में लिखा गया है कि आपके अभ्यस्त और नीतिपूर्ण नेतृत्व से संगठन के उद्देश्यों की पूर्ति में योगदान मिलेगा।

यह भी पढ़ें …. हर घर तिरंगा की तैयारी में गरियाबंद से उठी गूंज भाजपा की कार्यशाला बनी जोश का मंच ।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!