गरियाबंद हाईवे पर हाथियों का रोमांचक जुलूस राहगीरों ने थामी सांस, जंगल के दिग्गज बने ट्रैफिक मास्टर ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

गरियाबंद हाईवे 130 सी पर 15-20 हाथियों का झुंड सड़क पार करते दिखा। राहगीरों ने बनाया वीडियो, वन विभाग की टीम मौके पर। जानें पूरी रोमांचक खबर।

गरियाबंद नेशनल हाइवे 130 सी पर मंगलवार देर शाम का नज़ारा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। गौरघाट और धवलपुर के बीच जंगल से निकलकर करीब 15 से 20 हाथियों का विशाल झुंड सीधे हाईवे पर उतरा और देखते ही देखते सड़क को जाम कर दिया। राहगीरों ने पहले तो अपनी गाड़ियां रोक लीं, फिर मोबाइल कैमरे निकालकर इस अद्भुत पल को कैद करने लगे।

गरियाबंद हाईवे

गरियाबंद हाईवे पर जंगल के राजा सड़क पर

बताया जा रहा है कि हाथियों का यह झुंड घने जंगल से निकलकर सड़क पार कर दूसरी ओर जा रहा था। झुंड में छोटे बच्चे हाथी भी शामिल थे, जिन्हें सुरक्षित पार कराने के लिए बड़े हाथी चारों ओर पहरा देते दिखे। इस दौरान हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई, लेकिन किसी ने भी हॉर्न बजाने या आगे निकलने की हिम्मत नहीं की। मानो सभी इंसान खुद जंगल के ट्रैफिक मास्टर बन चुके हाथियों के आदेश का इंतज़ार कर रहे थे।

वन विभाग की टीम मौके पर

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और हाथियों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित की। टीम ने लोगों से अपील की कि ऐसे मौकों पर शांति बनाए रखें और जंगली हाथियों से दूरी बनाकर रखें, ताकि इंसान और जानवर दोनों सुरक्षित रह सकें

वीडियो हो रहा वायरल

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि यह दृश्य जीवनभर याद रहने वाला अनुभव है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि फसल कटाई के मौसम में हाथियों का रिहायशी इलाकों की ओर रुख करना आम बात है, जिससे सतर्कता जरूरी है।

यादगार नजारा

गरियाबंद में हाईवे पर हाथियों का यह नज़ारा एक बार फिर याद दिलाता है कि जंगल और उसके निवासी इंसानों से कहीं ज्यादा अनुशासनप्रिय और संगठित होते हैं। सवाल यह है कि क्या हम भी उनकी तरह प्रकृति के रास्ते का सम्मान करना सीख पाएंगे?

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!