हिमांशु साँगाणी
गरियाबंद। गरियाबंद से देवभोग की ओर जा रही एक कार आज कुछ देर पहले पेड़ से टकराने के बाद अचानक आग का गोला बन गई। यह हादसा इंदागांव और बुडगेलटप्पा के बीच हुआ, जब चलते-चलते ही कार से धुआं उठने लगा और कुछ ही सेकंड में लपटों ने उसे घेर लिया। गनीमत रही कि कार सवार लोग सतर्कता दिखाते हुए तुरंत बाहर निकल गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इस दौरान कार में गरियाबंद निवासी वेश राठौर और उनके छोटे भाई सवार थे जो देवभोग की ओर जा रहे थे इस दौरान सामने से एक बाइक में चार युवक सवार होकर आ रहे थे चारों बाइक सवार युवकों को बचाने के चलते कार पेड़ से टकरा गई और उसमें आग लग गई । इस दौरान स्थानीय लोगों ने घायल युवकों को उठाकर अस्पताल भेजा ।

चलते-चलते जल उठी कार!
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार गरियाबंद की ओर से देवभोग जा रही थी, तभी अनबैलेंस होने के बाद पेड़ से टकरा गई और अचानक उसमें से धुआं निकलने लगा। कुछ ही पलों में कार से आग की ऊँची-ऊँची लपटें उठने लगीं। इस बीच यात्रियों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत गाड़ी रोकी और बाहर निकलकर जान बचाई। देखते ही देखते कार पूरी तरह आग की चपेट में आ गई।
किसी के हताहत न होने से मिली राहत
इस घटना में किसी को भी चोट नहीं आई, एक कार सवार युवक घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने अस्पताल भेजा हालांकि जलती कार का दृश्य देखकर राहगीरों की सांसें थम गईं। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने प्रशासन को सूचना दी। हालांकि, आग लगने का सही कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन शुरुआती अनुमान में शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है।
रखरखाव में लापरवाही से बढ़ सकता है खतरा
वाहन विशेषज्ञों के मुताबिक, समय-समय पर कार की जांच और मेंटेनेंस न करवाने से इस तरह की घटनाएं बढ़ सकती हैं। खासतौर पर गर्मी के मौसम में वाहनों में आग लगने की घटनाएं आम होती जा रही हैं।