छत्तीसगढ़ की वादियों में बनी ‘मोह अऊ माया’ का पोस्टर लॉन्च: हॉरर, कॉमेडी और सस्पेंस का अनोखा संगम ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी गरियाबंद

गरियाबंद की खूबसूरत वादियों में फिल्माई गई छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘मोह अऊ माया‘ का पोस्टर आज श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षघाट पर बड़े धूमधाम से लॉन्च किया गया। तिवारी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी यह फिल्म दर्शकों को हॉरर, कॉमेडी, लव स्टोरी और सस्पेंस का बेहतरीन अनुभव देने का वादा करती है।

फिल्म के डायरेक्टर और लेखक हेमंत तिवारी (राहुल) ने बताया कि यह फिल्म पूरी तरह से परिवार के साथ देखने योग्य है। इस फिल्म में छत्तीसगढ़ी संस्कृति, ग्रामीण जीवन और मनोरंजन का ऐसा मिश्रण है, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखेगा।

फिल्म की ख़ासियतें

‘मोह अऊ माया’ में कई जाने-माने छत्तीसगढ़ी कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया है। इस फिल्म में बालीवुड के फिल्म एक्टर पूरन किरी भी काम कर रहे है ।

इनमें विशाल, काजल पांडे, अमन सागर, गायत्री निषाद जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं। फिल्म के गाने छत्तीसगढ़ी संगीत के मशहूर गायकों सुनील सोनी, अनुराग शर्मा, कंचन जोशी और मोनिका वर्मा की आवाज में हैं।

फिल्म के तकनीकी पक्ष में भी कोई कमी नहीं छोड़ी गई है। कैमरा जितेंद्र भारद्वाज, एडिटिंग और वीएफएक्स रतीभान सिंह चौहान, और बैकग्राउंड म्यूजिक आशीष रॉबिंसन ने तैयार किया है। गानों के कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी राजा सेंद्रे ने संभाली है।

ग्रामीण परिवेश में फिल्माई गई कहानी

फिल्म की शूटिंग गरियाबंद जिले के खूबसूरत और शांतिपूर्ण ग्रामीण इलाकों में की गई है। निर्देशक तिवारी ने बताया कि फिल्म का हर सीन गांव की खूबसूरती और लोक संस्कृति को उजागर करता है। दर्शकों को यह फिल्म एकदम असली और जमीनी कहानी का एहसास कराएगी।

2025 में रिलीज की तैयारी

यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 2025 में छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के पोस्टर लॉन्च के दौरान कलाकारों और क्रू के सदस्यों ने इस फिल्म को छत्तीसगढ़ी सिनेमा के लिए एक मील का पत्थर बताया।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!