पंचायत चुनाव हारने के बाद “पुजारी पावर” की धमकी ?

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी

ग्राम उरमाल में हारे प्रत्याशी का वीडियो वायरल, कहा- “अब गांव छोड़ दूंगा!”

गरियाबंद। पंचायत चुनाव में हार-जीत लगी रहती है, पर हार के बाद कुछ लोग ऐसे बयान दे जाते हैं कि राजनीति में भूचाल आ जाए। ऐसा ही एक मामला गरियाबंद के ग्राम पंचायत उरमाल से सामने आया है, जहां पूर्व भाजपा विधायक डमरूधर पुजारी के भाई दशरथ पुजारी ने चुनाव हारने के बाद एक धमाकेदार बयान दे डाला।

वीडियो में दशरथ पुजारी कहते दिख रहे हैं—
मेरा काम नहीं हुआ, ना! अब मैं उरमाल गांव को छोड़ दूंगा… तब पता चलेगा पुजारी का पावर क्या होता है!”

क्या ‘पुजारी पावर’ का असर पड़ेगा?

चुनाव में हारने के बाद आमतौर पर प्रत्याशी अगले मौके की तलाश करते हैं, लेकिन यहां मामला थोड़ा अलग है। पुजारी परिवार का राजनीति में अच्छा खासा दखल है, और ऐसे में ये बयान गरमागरम बहस का मुद्दा बन गया है।

क्या उरमाल गांव अब राजनीतिक बदले का अखाड़ा बनेगा?
क्या “पुजारी पावर” की धमकी से जनता प्रभावित होगी या फिर ये सिर्फ हार का दर्द है?

राजनीतिक घमासान शुरू!

इस बयान के बाद विपक्ष और स्थानीय लोग भी अपनी प्रतिक्रिया देने लगे हैं। जहां एक ओर भाजपा खेमा इस पर सफाई दे रहा है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस समर्थकों को बैठे-बिठाए मुद्दा मिल गया है।

अब देखना यह होगा कि दशरथ पुजारी अपने इस बयान पर टिके रहते हैं या सफाई देकर मामले को ठंडा करने की कोशिश करते हैं। लेकिन इतना तो तय है कि पंचायत चुनाव में भी “पावर पॉलिटिक्स” का रंग गहरा हो चुका है!


टैग्स: #GaribandBreaking #PanchayatElection #PujariPower #BJP #Congress #ChhattisgarhPolitics

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!