प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना छत्तीसगढ़ 1.41 लाख किसानों की खुशहाली की गूँज, 11 अगस्त को आएंगे 152.84 करोड़ रुपये खाते में ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना छत्तीसगढ़ के 1.41 लाख किसानों को 11 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 152.84 करोड़ रुपये का सीधा लाभ मिलेगा। जानिए खरीफ और रबी सीजन के लाभार्थी आंकड़े।

गरियाबंद/रायपुर, छत्तीसगढ़ के खेत-खलिहानों में इन दिनों एक नई उम्मीद की फसल लहलहा रही है। कारण है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत मिलने वाला 152 करोड़ 84 लाख 62 हजार रुपये का दावा भुगतान, जो 11 अगस्त 2025 को सीधे किसानों के बैंक खातों में पहुंचने वाला है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना छत्तीसगढ़ में दोनों सीजन के किसानों को मिलेगा लाभ

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की इस पहल में 1,41,879 पात्र बीमित किसानों को राशि मिलेगी। इसमें खरीफ 2024 के 33,943 किसानों को 10 करोड़ 25 लाख 97 हजार रुपये, जबकि रबी 2024-25 के 1,07,936 किसानों को 142 करोड़ 58 लाख 65 हजार रुपये का लाभ मिलेगा।

राजस्थान से होगी शुरुआत, वर्चुअल मोड से जुड़ेंगे किसान

यह राष्ट्रव्यापी डीबीटी ट्रांसफर राजस्थान के झुंझुनू से शुरू होगा, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि होंगे, जबकि केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी और राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किशोरी लाल मीना विशिष्ट अतिथि रहेंगे।
छत्तीसगढ़ के किसानों को भी जिला और विकासखण्ड स्तर पर वर्चुअल मोड से जोड़ा जाएगा, ताकि वे इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बन सकें।

मुख्यमंत्री का संदेश आत्मनिर्भर किसान, समृद्ध छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री ने कहा,

किसानों की आर्थिक सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्राकृतिक आपदाओं और फसल हानि से उबारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। यह दावा भुगतान हमारे कृषकों के विश्वास को और मजबूत करेगा।

किसानों के लिए क्या मतलब है यह भुगतान?

यह रकम सिर्फ आर्थिक मदद नहीं, बल्कि आने वाले मौसम के लिए किसानों का आत्मविश्वास भी बढ़ाएगी । इससे वे बेहतर बीज, खाद और तकनीक में निवेश कर सकेंगे, जिससे खेती को और लाभकारी बनाया जा सके।

यह भी पढ़ें…… विश्व हिंदू परिषद का हेल्थ मिशन चमत्कारिक इलाज या चमत्कारिक प्लान फिंगेश्वर में चंगाई सभाओं का खेल, पुलिस प्रशासन तक पहुंचा मामला ।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!