प्रधानमंत्री आवास सर्वे बना वसूली सर्वे, छुरा के सोरिद खुर्द में 100 रुपये में बुक हो रहा सपनों का घर ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद


छुरा प्रधानमंत्री आवास सर्वे बना वसूली सर्वे छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के छुरा ब्लॉक के सोरिद खुर्द गांव में प्रधानमंत्री आवास सर्वे के नाम पर ग्रामीणों से 100 रुपए वसूली का मामला सामने आया है। सरपंच और मैट की भूमिका सवालों के घेरे में है।


गरियाबंद/छुरा/सोरिद खुर्द प्रधानमंत्री आवास – हर गरीब का सपना, लेकिन गरियाबंद जिले के छुरा ब्लॉक के सोरिद खुर्द गांव में यह सपना अब 100 रुपए में बुक किया जा रहा है। जी हां, इस गांव में जब आप अपने लिए एक छत की आस लेकर सर्वे में नाम जुड़वाने जाते हैं, तो पहले आपको जेब ढीली करनी पड़ती है।

प्रधानमंत्री आवास सर्वे बना वसूली सर्वे

प्रधानमंत्री आवास सर्वे बना वसूली सर्वे

प्रधानमंत्री आवास सर्वे बना वसूली सर्वे,गांव वालों ने की शिकायत

गांव के ही परमानंद निषाद ने जब सरपंच चंद्रहास बरिहा को फोन कर बताया कि मैट और रोजगार सहायिका आवास सर्वे के बदले 100 रुपए मांग रहे हैं, तो सरपंच ने जवाब दिया फोटो और कागज लगते हैं, उसी का खर्चा समझ लो। मतलब सीधा-सपाट: सरकारी योजना में अब ‘प्रोसेसिंग फीस’ भी शुरू हो गई है!

पैरी टाइम्स से बातचीत के दौरान भी कबूली पैसे लेने की बात

जब Pairi Times 24×7 ने खुद सरपंच से बात की, तो उन्होंने भी खुले दिल से स्वीकारा कि हां, बात हुई थी और 100 रुपए का चार्ज फोटो व दस्तावेज़ के नाम पर लिया गया है। अब ये रकम किसके पास जा रही है और क्यों जा रही है, इसका जवाब देने में सरपंच साहब ने हाथ खड़े कर दिए।

पैसे देने की बात को लेकर कई ग्रामीण आगे आए

परमानंद निषाद ने पैरी टाइम्स को बताया कि वे अकेले नहीं हैं। उनके अलावा गांव के ही राजेन्द्र सिन्हा, कृपाराम सिन्हा और विजय ध्रुव भी आवास सर्वे के इस ‘डॉक्यूमेंटेशन शुल्क’ के शिकार बन चुके है

आवास के नाम घुस को लेकर सीएम ने दी है सख्त हिदायत

अब ऐसे में सवाल ये है जब खुद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सुशासन तिहार के मंच से एक रुपये की भी रिश्वत पर कड़ी कार्रवाई का दावा करते हैं, तो क्या उनके जिले के अधिकारी इस खुलेआम चल रही वसूली पर भी कोई एक्शन लेंगे?

या फिर… फोटो खिंचवा लो बाबू, आवास लिस्ट में नाम तो आ जाएगा!

छुरा जनपद सीईओ बोले होगी कड़ी कार्यवाही

इधर इस पूरे मामले को लेकर छुरा जनपद सीईओ सतीश चंद्राकर ने कहा कि आपके माध्यम से जानकारी मिली है मामले की जांच करवाता हूं और अगर इसमें शिकायत सही पाई गई तो दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी चूंकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी सुशासन तिहार के दौरान प्रधानमंत्री आवास को लेकर पैसे मांगने की बात सामने आती है तो कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं

और भी खबरें देखे…..समाधान नाम का शिविर और निराशा नाम की भीड़ , देखिए सीनापाली की नई कहानी ।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!