हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
जन न्याय पदयात्रा सरकार की नींद तोड़ने 140 KM पैदल चले मैनपुर से रायपुर तक कांग्रेस की जन न्याय पदयात्रा, 140 KM पैदल चलकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन। बिंद्रानवागढ़ की जनता की मांगें गूंजीं, सरकार अब भी खामोश देखिए पूरी खबर विस्तार से पैरी टाइम्स के साथ ।
गरियाबंद छत्तीसगढ़ की पानी से भीगी सड़कें, बिंद्रानवागढ़ के आदिवासी सवाल और कांग्रेस की पदयात्रा ये कोई प्रचार यात्रा नहीं, बल्कि उन समस्याओं की पैदल पुकार थी, जो सत्ता की एसी मीटिंगों में Pending File बनकर धूल खा रही हैं। 10 जुलाई को मैनपुर से निकली जन न्याय पदयात्रा, सात दिन में 140 किलोमीटर पैदल चलकर आज रायपुर के राजभवन पहुंची। राज्यपाल रमेन डेका को सौंपे गए ज्ञापन में बिजली, डॉक्टर, पुल और कॉलेज जैसी चीजों की मांग थी यानी वही सुविधाएं जो सरकार को शायद गूगल मैप में ही दिखती हैं।

जन न्याय पदयात्रा सरकार की नींद तोड़ने 140 KM पैदल चले
जन न्याय पदयात्रा सरकार की नींद तोड़ने 140 KM पैदल चले बिन्द्रानवागढ़ के हर गांव पहुँचे कांग्रेसी
इस ऐतिहासिक पदयात्रा की अगुवाई की NSUI प्रदेश सचिव चित्रांश ध्रुव और युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमृत पटेल ने। छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने यात्रा का शुभारंभ किया, और बिंद्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव पूरे 140 किलोमीटर जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर चले। साथ में थे सिहावा की विधायक अंबिका मरकाम, धमतरी के ओंकार साहू, भानुप्रतापपुर की सावित्री मंडावी और सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता।
ज्ञापन में उठीं वो मांगें, जिन पर सरकार की नजर नहीं जाती
50+ पराटोला गांवों में बिजली पहुंचाना
झाखरपारा में सहकारी बैंक खोलना
मैनपुर सल्फ जलाशय का निर्माण पूरा करना
पीपरछेड़ी में कॉलेज
पुलों का निर्माण: बेलाट नाला, सतीनाला, सुखानाला आदि
डॉक्टरों व स्वास्थ्य स्टाफ की भर्ती
राशन वितरण में सुधार
महतारी वंदन योजना से छूटी महिलाओं को जोड़ना
अवैध रेत उत्खनन पर रोक
शराब दुकान खोलने का प्रस्ताव रद्द
सरकार को तंज पैदल चलना पड़ा क्योंकि विकास SUV में गुम है!
जन न्याय पदयात्रा की हर मांग, हर नारा और हर पसीना सरकार के उस विकास मॉडल पर व्यंग्य करता है जो ‘स्मार्ट सिटी’ में उलझा है और ग्राम विकास को भूल गया है। कांग्रेस की यह यात्रा सिर्फ पदयात्रा नहीं थी – ये एक सवाल था…
सरकार कब चलेगी – जब जनता 140 किलोमीटर और चले?
सवाल बाकी है
राजभवन तक कांग्रेस तो पहुंच गई, लेकिन सवाल यह है कि क्या रायपुर से बिंद्रानवागढ़ तक विकास भी पैदल निकलेगा या फिर अगली बार जनता उसे सीधे चुनाव में दौड़ाएगी?
यह भी पढ़ें……. भारतमाला मुआवजा घोटाला सड़क बनी नहीं लेकिन करोड़ों पहुंच गए जेब में EOW का छापा, 6 VIP गिरफ़्तार