हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
रेडियो वितरण कार्यक्रम गरियाबंद गरियाबंद जिले के इंदागांव में CRPF की 211वीं बटालियन ने सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत रेडियो बांटकर नक्सल प्रभावित गांवों में संवाद और विकास की नई धुन छेड़ी।
गरियाबंद विकास की गूंज अब FM पर! जी हां, जहां पहले गोलियों की आवाज सुनाई देती थी, वहां अब बज रहा है । नमस्कार, आप सुन रहे हैं विकास की ताज़ा खबरें रेडियो के ज़रिए । CRPF की 211वीं बटालियन ने इंदागांव, गरियाबंद में जो किया, वो किसी AIR (All India Radio) से कम नहीं।

रेडियो वितरण कार्यक्रम गरियाबंद
रेडियो वितरण कार्यक्रम गरियाबंद विकास ने पहना हेडफोन
रेडियो… एक ऐसा यंत्र जो आज की डिजिटल दुनिया में लगभग पुरातत्व बन चुका था, अब नक्सल प्रभावित इलाकों में संवाद, शांति और सशक्तिकरण की ट्यूनिंग सेट कर रहा है। इस ऐतिहासिक पहल की कमान संभाली 2IC आलोक अवस्थी जी ने और कंपनी कमांडर गोपाल चंद्र पाल जी की अध्यक्षता में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत रेडियो वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
रेडियो की रेंज में आया विकास
जहां मोबाइल सिग्नल गायब, वहां रेडियो ने पकड़ लिया कनेक्शन!
CRPF का ये रेडियो सिर्फ गाने नहीं, अब गांवों में बदलाव की बुलेटिन बन चुका है। गांव वाले बोले अब गोलियों की नहीं, घोषणाओं की आवाज़ सुनाई देती है रेडियो की ट्यूनिंग से जब विकास, शांति और योजना एक साथ बजते हैं, तो लगता है सच में अब बदलाव ऑन एयर है!
नक्सल प्रभावित इलाकों में रेडियो की गूंज से संवाद और विकास की नई सुबह
इस कार्यक्रम में रेडियो को न केवल एक यंत्र बताया गया, बल्कि गांववालों का नया ‘डिजिटल दोस्त’ भी घोषित कर दिया गया। लोगों को बताया गया कि रेडियो अब सिर्फ गाने नहीं, सरकारी योजनाएं, स्वास्थ्य जानकारी और शिक्षा का सस्ता-सुंदर-सुलभ माध्यम है।
इंदागांव में CRPF ने बांटे रेडियो, गांववालों ने कहा अब आवाजें गूंजेंगी, गोलियां नहीं
मंच पर इंदागांव थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार विजयराव जी, सरपंच केशरी सिंह ध्रुव, कोयबा के सरपंच लेख सिंह मरकाम, A कंपनी के उप निरीक्षक शिवम तिवारी, अभिषेक S, सहायक उपनिरीक्षक देवेंद्र जी सहित अन्य जवानों की उपस्थिति रही।
यह भी पढ़ें ….. गरियाबंद श्रम विभाग कुर्सी है, कलम है, पर करंट नहीं फाइलें धूल खा रही, योजनाएं दम तोड़ रही ।