हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
रायपुर बलौदाबाजार रोड सड़क हादसा , माजदा और ट्रेलर की टक्कर में 13 की मौत, 15 से ज्यादा घायल। जानें हादसे की पूरी कहानी और प्रशासन की कार्रवाई।
रायपुर, रविवार-सोमवार की दरमियानी रात रायपुर-बलौदाबाजार हाइवे पर एक ऐसा मंजर देखने को मिला, जिसने हर किसी की रूह कंपा दी। ग्राम चटोद से छठी कार्यक्रम से लौट रहे ग्रामीणों की माजदा गाड़ी जैसे ही सारागांव के पास पहुंची, सामने से आ रहे ट्रेलर से जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि माजदा वाहन के परखच्चे उड़ गए और 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें 9 महिलाएं, 2 किशोरियां, 1 युवक और एक 6 माह की मासूम बच्ची शामिल हैं।
रायपुर बलौदाबाजार रोड सड़क हादसा , सड़क पर बिखरे शव,घंटों लगा जाम
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर के बाद चीख-पुकार मच गई। कई शवों के अंग बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए थे, जिससे पहचानना तक मुश्किल हो गया। हाईवे पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। लोग हादसे की भयावहता देखकर स्तब्ध रह गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
घायलों को खरोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और रायपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।

रायपुर बलौदाबाजार रोड सड़क हादसा
कार्यक्रम से लौटते वक्त हुआ दर्दनाक अंत
पुलिस के अनुसार, मृतक पुनीत साहू के घर नवजात की छठी में शामिल होने ग्राम बाना बनारसी गए थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद CG 04 MQ 1259 नंबर की माजदा से लौटते समय हादसा हो गया। ट्रेलर नंबर JH-05 DP-7584 से भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि वाहन में बैठे लोग संभल तक नहीं पाए।
प्रशासन जांच में जुटा, पर सवाल कई
फिलहाल ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर कैसे ऐसे वाहन बिना सुरक्षा मानकों के ग्रामीणों से भरकर चलाए जाते हैं?
और भी खबरें देखें……..अभनपुर अग्निकांड कंटेनर बना मौत का ताबूत: दो व्यक्ति जिंदा जले, दो ने भागकर जान बचाई ।