रवि सोनकर/ दुर्ग
रायपुर रविवार की रात छत्तीसगढ़ के सिमगा इलाके में खाद्य मंत्री दयालदास बघेल के काफिले की एक गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। मंत्री बघेल के काफिले की एक कार को अचानक एक तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
सूत्रों के अनुसार, यह घटना तब हुई जब मंत्री बघेल अपने काफिले के साथ सिमगा इलाके से गुजर रहे थे। अचानक सामने से आ रही बस ने काफिले में शामिल एक कार को टक्कर मार दी, जिससे काफिले में हलचल मच गई। हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को संभाला और सभी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और बस चालक की पहचान कर उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है।