Raipur Crime News: बाथरूम से घसीटकर 6 सहेलियों ने की फैशन डिजाइनर की पिटाई, आईफोन तोड़ा, जेवर-नकदी लूटी – वजह निकली बॉयफ्रेंड की ‘जलन’ ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी / गरियाबंद

Raipur Crime News
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाली क्राइम न्यूज़ सामने आई है। यहां एक फैशन डिजाइनर युवती को उसकी ही छह सहेलियों ने बेरहमी से पीट डाला। मारपीट इतनी खौफनाक थी कि पीड़िता को बाथरूम से घसीटकर बाहर लाया गया, चाकू लहराए गए और आईफोन तोड़कर सोने के जेवर और नकदी लूट ली गई।

4 साल पुरानी दोस्ती बॉयफ्रेंड के चक्कर में हुई लड़ाई

Raipur की यह सनसनीखेज घटना 3 अप्रैल की शाम को हुई। रहनुमा नाजिर, जो एक प्रोफेशनल फैशन डिजाइनर हैं, रायपुर के भावना नगर में किराये पर रहती हैं। एफआईआर के मुताबिक, रहनुमा और आरोपी लड़कियों – कोमल, अलीशा, अलीशा एम, दिव्या, मंजू और रानी – के बीच करीब 4 साल पुरानी दोस्ती थी।

बाथरूम से खींच कर मारपीट की

घटना की पूरी कहानी फिल्मी सीन से कम नहीं। कोमल ने फोन कर कहा कि वह मिलने आ रही है। जैसे ही रहनुमा नहाने गई, शाम 6 बजे ये छह लड़कियां घर में घुस आईं। सभी के हाथों में चाकू थे। बाथरूम का दरवाजा लात मारकर तोड़ा गया और रहनुमा को बाल पकड़कर घसीटते हुए बाहर लाया गया।

मारपीट तो की ही नगदी और ज्वेलरी भी लूट ली

बर्बरता यहीं नहीं रुकी। आईफोन तोड़ा गया, सोने की पांच अंगूठियां, एक चेन और 30 हजार रुपये नकद लूट लिए गए। पूरे घर में तोड़फोड़ की गई। पीड़िता की शिकायत पर खम्हारडीह थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच में सामने आई चौंकाने वाली वजह – बॉयफ्रेंड। बताया जा रहा है कि आरोपी लड़कियों में से एक का ब्रेकअप हो चुका था, लेकिन पीड़िता के साथ उस युवक की नजदीकियों को लेकर विवाद हुआ। इसी जलन और गुस्से में आकर हमले की साजिश रची गई।

और भी खबरें देखें…….सुशासन तिहार, समस्याओं का समाधान अब सीधा पेटी में

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!