कान पकड़कर हथकड़ी में बंधा “रावण”: रायगढ़ की सड़कों पर बंटी साहू का पैदल मार्च, पुलिस ने दिया “गुनाह का पाठ”

Photo of author

By Himanshu Sangani

रायगढ़: बेल्ट से युवकों की बेरहमी से पिटाई और दर्जनों अपराधों में शामिल कुख्यात बंटी उर्फ रावण साहू का अंततः खेल खत्म हो गया। रायगढ़ पुलिस ने इस आदतन अपराधी को गिरफ्तार करने के बाद ऐसा पाठ पढ़ाया, जिसे शहरवासी लंबे समय तक याद रखेंगे। पुलिस की नई रणनीति के तहत, बंटी को न सिर्फ गिरफ्तार किया गया, बल्कि सड़कों पर “गुनाह करना पाप है, कानून हमारा बाप है” बुलवाते हुए पैदल मार्च करवाया गया।

“रावण” के पतन का रोमांचक अध्याय

गिरफ्तारी के बाद बंटी को हथकड़ी में बांधकर DSP अभिनव उपाध्याय की अगुवाई में पैदल मार्च कराया गया। पूरे रास्ते यह आदतन अपराधी कान पकड़कर चलता रहा। जनता, जो इस “रावण” से लंबे समय से त्रस्त थी, इस दृश्य को देखकर खुश नजर आई। कुछ ने तो तंज कसते हुए कहा, “आज सही में कानून का डंडा चला है।”

28 अपराधों की लिस्ट और पेट्रोल ड्रामा

बंटी साहू पर 28 से अधिक संगीन अपराध दर्ज हैं, जिनमें लूट, मारपीट, अपहरण, और गंभीर अपराध शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, यह अपराधी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा था। हाल ही में जब इसकी गिरफ्तारी की बात आई, तो इसने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का ड्रामा भी किया। लेकिन आखिरकार, पुलिस ने इसे रायगढ़ से धर दबोचा।

DSP का सख्त संदेश

DSP अभिनव उपाध्याय ने कहा, “रायगढ़ पुलिस अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। बंटी साहू जैसे अपराधियों को कोर्ट में ऐसा रिकॉर्ड पेश करेंगे, जिससे इन्हें लंबे समय तक जमानत न मिल सके।” साथ ही, उन्होंने यह भी संकेत दिया कि जिले के अन्य गुंडा तत्वों पर निगरानी बढ़ाई जाएगी और जिला बदर की प्रक्रिया तेज होगी।

शहरवासियों ने ली राहत की सांस

पैदल मार्च के दौरान बंटी की हालत देखकर आम जनता राहत महसूस कर रही थी। कई लोगों ने इसे “शहर में शांति बहाल करने का पहला कदम” बताया।। रायगढ़ पुलिस का यह “लाइव शो” अपराधियों के लिए चेतावनी है कि कानून से बड़ा कोई नहीं। फिलहाल रावण की लंका जल चुकी है, अब देखना यह है कि यह रावण जेल से बाहर आकर फिर खड़ा होता है या हमेशा के लिए खत्म हो जाता है।

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!