हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
गरियाबंद में 05 जून 2025 को प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जा रहा है, जिसमें निजी कंपनियों द्वारा 389 पदों पर भर्ती की जाएगी। जानें योग्यता, स्थान और समय,जाने सारी जानकारी पैरी टाइम्स पर ।
गरियाबंद अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है गरियाबंद में 05 जून को एक ऐसा सुनहरा मौका दस्तक देने वाला है, जिसे चूकना आपके करियर की सबसे बड़ी भूल हो सकती है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गरियाबंद कार्यालय परिसर में प्लेसमेंट कैम्प 2025 का आयोजन कर रहा है, जहां 389 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी।

गरियाबंद में लगेगा भर्ती का महासंग्राम
गरियाबंद में लगेगा भर्ती का महासंग्राम जाने कौन-कौन सी कंपनियां दे रही हैं मौका?
इस प्लेसमेंट कैम्प में रायपुर की जानी-मानी निजी कंपनियाँ हिस्सा ले रही हैं—
अलर्ट सिक्योरिटी सर्विस, रायपुर
मित्र ग्रुप कंपनी, रायपुर
बॉम्बे इंटेलिजेंस सिक्योरिटी (इंडिया) लिमिटेड
किन पदों पर होगी भर्ती?
सिर्फ सिक्योरिटी गार्ड ही नहीं, महिलाओं के लिए भी सुनहरा मौका है!
सुरक्षा गार्ड
महिला सुरक्षा गार्ड
सुपरवाइजर
मार्केटिंग सहायक सुपरवाइजर
सर्वेयर और कई अन्य पद ।
योग्यता क्या होनी चाहिए?
यदि आपने 8वीं, 10वीं, 12वीं या स्नातक तक की पढ़ाई पूरी की है, तो आप पात्र हैं। बस साथ में ले आइए:
दो पासपोर्ट साइज फोटो
सभी मूल प्रमाणपत्र व छायाप्रति
कब और कहां?
🗓️ तारीख: 05 जून 2025 (गुरुवार)
🕚 समय: सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक
📍 स्थान: जिला रोजगार कार्यालय परिसर, गरियाबंद
संपर्क करें
📞 दूरभाष: 07706-241269
📱 मोबाइल: 93295-59607
यह भी पढ़ें….जंगल में दबे थे नक्सलियों के सप्लाई चैन के सबूत! गरियाबंद पुलिस ने किया खुलासा