गरियाबंद में सड़क हादसा प्रसिद्ध पंडित युवराज पांडे की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, समर्थकों में मचा हड़कंप ।

Sangani

By Sangani

गरियाबंद में सड़क हादसा का शिकार हुए प्रसिद्ध कथावाचक पंडित युवराज पांडे कुम्हारपारा में ट्रक ने उनकी कार को पीछे से मारी जोरदार टक्कर जानें पूरी घटना, कार की क्षति और पुलिस द्वारा ट्रक चालक की गिरफ्तारी की ताजा जानकारी पंडित जी सुरक्षित।

गरियाबंद जिले के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित युवराज पांडे शनिवार की शाम उस वक्त बाल-बाल बच गए, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। यह सनसनीखेज दुर्घटना गरियाबंद के कुम्हार पारा स्थित वार्ड में राधा कृष्ण मंदिर के पास हुई, जिसने इलाके में तत्काल हड़कंप मचा दिया।

गरियाबंद में सड़क हादसा

गरियाबंद में सड़क हादसा ट्रक से टक्कर थी जबरदस्त …

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पंडित युवराज पांडे अपनी निजी वाहन में सड़क किनारे खड़े थे, तभी पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी जिससे उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई पंडित जी की कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

घटना में बाल बाल बचे पंडित युवराज पांडे

हालांकि, इस हादसे में पंडित युवराज पांडे को मामूली चोटें ही आई हैं। उन्हें सुरक्षित देखकर उनके प्रशंसकों और समर्थकों ने राहत की सांस ली। यह खबर जंगल में आग की तरह फैली और देखते ही देखते मौके पर पंडित जी के समर्थकों की भारी भीड़ जुट गई।समर्थकों में गुस्सा दुर्घटना की खबर मिलते ही समर्थकों में भारी आक्रोश देखने को मिला। उन्होंने तत्काल स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस का त्वरित एक्शन ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार

मामले की गंभीरता और पंडित जी की लोकप्रियता को देखते हुए गरियाबंद पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया। पुलिस टीम ने तेजी दिखाते हुए न सिर्फ क्षतिग्रस्त वाहन और ट्रक को कब्जे में लिया, बल्कि ट्रक चालक को वाहन सहित तत्काल थाने ले आई है।
सूत्रों के मुताबिक, ट्रक चालक से घटना के संबंध में सख्ती से पूछताछ जारी है कि यह टक्कर महज़ एक हादसा थी या इसके पीछे कोई और वजह थी ।

क्या यह महज़ एक हादसा था? जांच जारी


पंडित युवराज पांडे की कार को पीछे से टक्कर मारना कई सवाल खड़े कर रहा है। पुलिस अब सभी एंगल से जांच कर रही है ताकि घटना के पीछे की सही वजह सामने आ सके ।

कई दफा कर चुके है सुरक्षा की मांग

पंडित युवराज पांडे कई बार अपनी सुरक्षा को लेकर प्रशासन से मांग भी कर चुके है उनका कहना है कि पूर्व में भी 6 से 7 बार उनके ऊपर हमले हो चौके है जिससे उनका परिवार भयभीत रहता है और इसी के चलते उन्होंने सुरक्षा की मांग की है ।

यह भी पढ़ें … गरियाबंद पुलिस की एक नीति ने हिला दिया जंगल 5-5 लाख के दो सबसे खतरनाक नक्सली पूना मोद्दोल के आगे हुए मजबूर…अब तक गरियाबंद में 19 ने किया सरेंडर ।

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!