कृष्णा दीवान विशेष संवाददाता / धमतरी
धमतरी नगरी बोरई क्षेत्र में सड़क की हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। क्षेत्र के एक तरफ सड़क की जर्जर स्थिति ने स्थानीय लोगों और यात्रियों को परेशानी में डाल दिया है। वहीं, दूसरी तरफ केशकाल घाट में चल रहे निर्माण कार्य के कारण इस मार्ग पर वाहनों का भार बढ़ गया है, जिससे तेज रफ्तार गाड़ियां इसी खराब सड़क पर दौड़ने को मजबूर हैं।
क्षमता से अधिक आवाजाही बन रही मुसीबत ।
सड़क पर क्षमता से अधिक वजन की गाड़ियों का आवागमन जारी रहने से सड़क की स्थिति और भी दयनीय हो गई है। यह हालात न केवल यातायात को बाधित कर रहे हैं बल्कि सड़क दुर्घटनाओं का भी खतरा बढ़ा रहे हैं। बोरई क्षेत्र में सड़क की खराब स्थिति और केशकाल घाट पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण यात्रियों के लिए रास्ता तय करना मुश्किल हो गया है। तेज रफ्तार गाड़ियां और सड़क पर क्षमता से अधिक वजन का दबाव दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है।
रात में आवागमन बंद होने बढ़ता दबाव ।
बोरई से बिरनसिल्ली मार्ग पर स्थित टाइगर रिज़र्व के चलते सूर्यास्त से सूर्योदय तक भारी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है। इससे रात के समय ट्रकों और अन्य भारी गाड़ियों का आवागमन बंद हो जाता है, जिससे इस सड़क पर दिन के समय ट्रैफिक का दबाव और बढ़ जाता है। क्षेत्र के लोगों और सड़क से गुजरने वाले यात्रियों ने प्रशासन से शीघ्र सड़क मरम्मत और ट्रैफिक नियंत्रण के उपायों की मांग की है।