हिमांशु साँगाणी गरियाबंद पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क
गरियाबंद राजिम अंचल में ITI और पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने की मांग को लेकर जनप्रतिनिधि सक्रिय हुए। विधायक रोहित साहू ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखने का भरोसा दिलाया। जानिए पूरी खबर Pairi Times 24×7 पर।
लंबे इंतजार के बाद जगी तकनीकी शिक्षा की नई उम्मीद
राजिम अंचल में ITI , के युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े इस इलाके में अब ITI और पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थापना की दिशा में ठोस प्रयास शुरू हो गए हैं। नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री महेश यादव के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल आज विधायक श्री रोहित साहू से मिला।

राजिम अंचल में ITI
विधायक रोहित साहू ने दिया मुख्यमंत्री को पत्र लिखने का भरोसा
बैठक के दौरान विधायक श्री रोहित साहू ने तकनीकी शिक्षा की जरूरत को गंभीरता से समझते हुए कहा कि, “राजिम अंचल की जनसंख्या के हिसाब से यहां ITI और पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना बेहद जरूरी है।”
उन्होंने वादा किया कि वे इस विषय पर मुख्यमंत्री और तकनीकी शिक्षा मंत्री को तत्काल पत्र लिखकर प्रक्रिया आगे बढ़ाएंगे।
साहू जी ने यह भी कहा कि राजिम क्षेत्र में युवाओं के लिए गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराना उनका सपना रहा है, और अब इसे साकार करने की दिशा में तेज़ी से काम होगा।

नगर पंचायत कर्मचारियों की कमी भी होगी दूर
इस मौके पर विधायक ने आश्वस्त किया कि नगर पंचायत राजिम में कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए भी वे विभागीय मंत्री श्री अरुण साव को पत्र भेजेंगे, ताकि प्रशासनिक कार्यों में तेजी लाई जा सके।
प्रतिनिधिमंडल में ये जनप्रतिनिधि रहे शामिल
नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा चंद्राकर सहित पार्षद भारत यादव, टंकू सोनकर, तुषार कदम, सुरेश पटेल, मंशा कुर्रे, कुलेश्वर साहू, अजय पटेल और प्रतिनिधि पार्षद सोमनाथ पटेल, यशवंत निराला तथा उत्तम निषाद इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा रहे।
निष्कर्ष: जल्द साकार होगा राजिम का तकनीकी शिक्षा का सपना
राजिम के युवाओं को अब उम्मीद है कि जल्द ही अपने क्षेत्र में ITI और पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना होगी, जिससे उन्हें बेहतर शिक्षा और रोजगार के अवसर मिलेंगे।
हमारी और भी खबरें देखें……..गरियाबंद सड़क हादसा: टोनही नाला के पास पिकअप-कार भिड़ंत, एक की मौत, 9 घायल