हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
सहसपुर लोहारा कांग्रेस अध्यक्ष रामचरण पटेल छेड़खानी के आरोप में फंसे, जनता ने जमकर की धुनाई, वीडियो वायरल, कांग्रेस ने 6 साल के लिए निकाला।
गरियाबंद छत्तीसगढ़ की राजनीति में फिर एक वीडियो स्टार ने धमाका कर दिया है। कांग्रेस के सहसपुर लोहारा ब्लॉक अध्यक्ष रामचरण पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल गया है । जिसमें वो आरोपों के मुताबिक एक विधवा महिला के घर में घुसकर छेड़खानी करते पकड़े गए और फिर पब्लिक ने उनका जो हाल किया, उसे देखकर पुलिस भी हेलमेट पहनकर सोच में पड़ गई होगी!
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें वीडियो देखें – सावधानी से, लोकतंत्र हिल सकता है!
सहसपुर लोहारा कांग्रेस अध्यक्ष की पिटाई LIVE छेड़खानी के आरोप में घर में घुसे
पार्टी से बाहर, जनता के वायरल दिल में अंदर
वायरल होते ही कांग्रेस आलाकमान ने तेजी दिखाते हुए रामचरण पटेल को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया। राजीव भवन रायपुर से निकला पत्र क्रमांक 827 अब इतना चर्चित हो गया है कि कांग्रेस कार्यकर्ता उसे फ्रेम करवाने की सोच रहे हैं।

सहसपुर लोहारा कांग्रेस अध्यक्ष की पिटाई LIVE छेड़खानी के आरोप में घर में घुसे
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के आदेश पर जारी इस निष्कासन आदेश में प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने मोहर लगाई है, जो इस फैसले को तत्काल प्रभावशील बताते हैं।
मतलब पार्टी ने कहा न जय जोहार न वन्दे मातरम् बस बाहर निकलो श्रीमान ।
जनता ने दिया धरातली टिकट
लोगों ने नेता जी को पहले घर से निकाला, फिर ज़मीन पर बिठाया – वो भी जबरदस्ती। स्थानीय जनता ने उन्हें ऐसा पाठ पढ़ाया कि उनका ब्लॉक तो अब वाकई ब्लॉक हो गया।
क्या कहती है पार्टी?
कांग्रेस का कहना है कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लेकिन सोशल मीडिया पर जनता कह रही है, छेड़खानी करोगे तो चुनावी पोस्टर नहीं, FIR में फोटो छपेगा!