मैनपुर आरईएस SDO पर भेदभाव और कमीशनखोरी का आरोप, सरपंच संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन |

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

गरियाबंद मैनपुर में पदस्थ आरईएस SDO उत्तम कुमार चौधरी पर पंचायत प्रतिनिधियों ने विकास कार्यों में भेदभाव और मोटी रकम मांगने का आरोप लगाया। सरपंच संघ ने दूसरी बार कलेक्टर से हटाने की मांग की, आंदोलन की चेतावनी भी दी।

गरियाबंद/मैनपुर आरईएस SDO उत्तम कुमार चौधरी के खिलाफ पंचायत प्रतिनिधियों ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। आरोपों की फेहरिस्त में इस बार विकास कार्यों में भेदभाव भी जुड़ गया है। पहले तो कहा गया था कि सत्यापन के लिए मोटी रकम मांगी जाती है, अब नया आरोप है कि ठेकेदार-प्रेम के चलते पंचायतों के सीधे कार्यों को ना नुकुर में डाल दिया जाता है।

मैनपुर आरईएस SDO

मैनपुर आरईएस SDO

मैनपुर आरईएस SDO पर फिर बवाल सरपंच संघ का दूसरा राउंड शुरू ज्ञापन में खुली तकनीकी राजनीति

मैनपुर सरपंच संघ ने हाल ही में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें बैठक का कार्यवाही पंजी भी संलग्न था। संघ का कहना है पंचायतों द्वारा प्रस्तावित कामों का TS बनवाने में जानबूझकर अड़ंगा लगाया जाता है, जबकि ठेकेदारों के सपोर्ट वाले कामों को VIP ट्रीटमेंट मिलता है। यहां तक कि बन चुके कार्यों में भी तकनीकी खामी बताकर रकम वसूलने का खेल चलता है।

बड़े नेता भी हुए लामबंद

पंचायत प्रतिनिधियों के इस गुस्से में बड़े जनप्रतिनिधि भी शामिल हो चुके हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप, सदस्य लोकेश्वरी नेताम और संजय नेताम ने पहले ही कलेक्टर को पत्र लिखकर SDO को हटाने की मांग की थी। जनपद अध्यक्ष मोहना नेताम और उपाध्यक्ष राजकुमारी राजपूत भी मोर्चे में शामिल हैं।

ऊंची सेटिंग बन रही रोडा

सरपंच संघ अध्यक्ष हलमंत धुर्वा का कहना है पिछले पंचवर्षीय में भी कमीशनखोरी का आरोप लगाकर हटाने की मांग की थी, लेकिन ऊंची सेटिंग के कारण फाइलें हमेशा ठंडे बस्ते में चली जाती हैं। इस बार भी मामला दबाने की कोशिश हो रही है, लेकिन संघ ने चेतावनी दी है अगर SDO को नहीं हटाया गया, तो सड़क पर आंदोलन ही अगला कदम होगा।

दो हिस्सों में बटा मैनपुर का विकास प्लान

लगता है मैनपुर का विकास प्लान अब दो हिस्सों में बंट गया है एक ‘ठेकेदार प्रेम’ वाला और दूसरा पंचायत इंतज़ार वाला फर्क बस इतना है कि पहला फास्ट ट्रैक पर चलता है ।और दूसरा फाइलों की लंबी नींद में सोता है ।

यह भी पढ़ें …. धमतरी में तिहरा हत्याकांड ढाबे पर खूनी संघर्ष, आठ संदिग्ध चढ़े पुलिस के हत्थे, रेत माफिया की मौजूदगी पर उठे सवाल ?

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!