हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
गरियाबंद की ऊंची चोटी पर मौत की गूंज गरियाबंद के ऊंचाई पर बसे आमामोरा गांव के करीब वॉटरफॉल में 19 वर्षीय युवती की लाश मिलने से मचा हड़कंप। आत्महत्या या हादसा? जांच में जुटी पुलिस।
गरियाबंद छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में गुरुवार देर रात एक रहस्यमयी मौत ने पूरे इलाके को हिला दिया। मैनपुर ब्लॉक के ऊंचाई पर बसे गांव आमामोरा के करीब बहने वाले करीबहरा वॉटरफॉल के नीचे एक 19 वर्षीय युवती ललिता बाई की लाश मिलने से सनसनी फैल गई।
फाइल फोटो

गरियाबंद की ऊंची चोटी पर मौत की गूंज
गरियाबंद की ऊंची चोटी पर मौत की गूंज जंगल, झरना और मौत 3 हजार फीट की ऊंचाई पर क्या हुआ ललिता बाई के साथ?
यह वही इलाका है, जिसे जिले का सबसे ऊंचा गांव में से एक माना जाता है यह करीब 3 हजार फीट की ऊंचाई पर बसा हुआ। जहां न नेटवर्क है, न ही तुरंत पुलिस पहुंच। कल शाम ललिता के डूबने की सूचना सामने आई थी, लेकिन शाम होने के समय जानकारी मिलने के कारण रेस्क्यू टीम नहीं पहुंच पाई देर रात ग्रामीणों ने खुद मोर्चा संभालते हुए उसका शव पानी के भीतर से बाहर निकाला।
आत्महत्या या हादसा रहस्य बरकरार
इस मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या ललिता खुद कूद गई थी? या फिर उसका पैर फिसला और वो झरने में समा गई? या फिर कुछ और? अब तक आत्महत्या और हादसे दोनों ही कोणों की चर्चा है, लेकिन सच्चाई का पता नहीं चला है।
पुलिस मौके पर रवाना, जांच शुरू
मामले की सूचना मिलते ही मैनपुर पुलिस टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है। हालाँकि वहां तक पहुंचना आसान नहीं, क्योंकि झरना बीहड़ जंगलों के बीच स्थित है। ग्रामीणों ने लाश को पहले ही बाहर निकालकर गांव में सुरक्षित रख दिया है।
पुलिस ने प्राथमिक तौर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर ली है। अग्रिम जांच के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी।
यह भी पढ़ें …. रेडियो वितरण कार्यक्रम गरियाबंद रेडियो की ट्यून पर विकास की चाल इंदागांव में CRPF की अनोखी पहल ।