आदित्य शुक्ला / धमतरी,
धमतरी जिले के गंगरेल मानव वन के पास झाड़ियों के बीच एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान वीरेंद्र कुमार देवांगन (55 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पदमपुर सिहावा का निवासी था। बताया जा रहा है कि वीरेंद्र सात दिनों से लापता था।
शव मिलने की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने हत्या की आशंका जताई ।
शव मिलने की सूचना मिलते ही रुद्री पुलिस और सिहावा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है।
घर से गायब था मृतक , परिजनों को मिला शव ।
परिजनों का कहना है कि वीरेंद्र अचानक गायब हो गया था और उनकी हर जगह तलाश की जा रही थी। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह हत्या का मामला है या कुछ और।फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के नतीजों का इंतजार है, जिससे इस मामले की सच्चाई सामने आ सके।