52 लाख की ठगी: “पैसों की बारिश” और तंत्र-मंत्र के नाम पर परसवानी निवासी से ठगी का सनसनीखेज मामला ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

आदित्य शुक्ला / धमतरी


धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसने लोगों को हैरानी में डाल दिया है। यहां परसवानी निवासी लेखराम चंद्राकर तंत्र-मंत्र और पैसों की बारिश के लालच में आकर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए। आरोपियों ने चमत्कारी धनवर्षा और घर के क्लेश मिटाने का दावा कर 52 लाख रुपये ऐंठ लिए।

कैसे हुआ ठगी का खेल शुरू?

मथुरा (यूपी) निवासी मोहन शर्मा उर्फ मोहन बाबा, धरमपाल गुप्ता और रेखा राजपूत ने लेखराम चंद्राकर को फोन कर तंत्र-मंत्र से समस्याएं हल करने और घर में धनवर्षा करवाने का दावा किया। फोन कॉल्स, व्हाट्सएप पर तंत्र-मंत्र की तस्वीरें और नकदी से भरी गाड़ियों की फोटो भेजकर उन्होंने लेखराम को विश्वास दिलाया कि उनकी हर परेशानी दूर हो सकती है।
आरोपियों ने लेखराम से उनके आधार कार्ड, घर और कमरों की तस्वीरें मंगवाईं और फिर पूजा के नाम पर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए रकम ट्रांसफर करने को कहा। लेखराम ने 18 अक्टूबर 2021 से 25 दिसंबर 2023 के बीच तीन अलग-अलग खातों में 52 लाख 49 हजार 425 रुपये ट्रांसफर कर दिए।

सच्चाई का एहसास और पुलिस की शिकायत

तीन साल तक “तंत्र-मंत्र” का खेल चलता रहा, लेकिन जब लेखराम को अपने साथ धोखाधड़ी होने का एहसास हुआ, तो उन्होंने कुरूद थाने में शिकायत दर्ज कराई। कुरूद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ठगी का तंत्र और प्रशासन की कार्रवाई

जांच में यह खुलासा हुआ है कि यह गिरोह तंत्र-मंत्र के नाम पर भोले-भाले लोगों को फंसाने का काम करता था। उन्होंने फोटो और वीडियो के माध्यम से झूठे चमत्कार दिखाए और विश्वास जमाने के लिए नकदी से भरी गाड़ियां और तांत्रिक क्रियाओं की तस्वीरें साझा कीं।कुरूद थाना प्रभारी अरुण साहू ने कहा, “तीनों आरोपियों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।”

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!