हिमांशु साँगाणी/गरियाबंद
कृष्णा दीवान विशेष संवाददाता / धमतरी
गरियाबंद / धमतरी सीतानदी वन परिक्षेत्र में पोटाश बम से हाथी के बच्चे के घायल होने की घटना के मामले में लापरवाही बरतने वाले एसडीओ को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए 2 दिन की मोहलत दी गई है। उदंती सीता नगर टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना के दिन अनुपस्थित रहने वाले एसडीओ के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
हाथी के घायल होने की जानकारी ग्रामीणों से मिली विभाग को ।
दिनांक 5 नवंबर 2024 को कक्ष क्रमांक 215 में ग्रामीणों द्वारा घायल अवस्था में एक हाथी के बच्चे की सूचना दी गई थी। 7 नवंबर को कक्ष क्रमांक 301 में पोटाश बम से हाथी को मारने या भगाने के प्रयास की जानकारी वन परिक्षेत्र अधिकारी रिसगांव शैलेश बघेल द्वारा दी गई। घटना स्थल से रक्त और बम के टुकड़े बरामद कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए। 8 नवंबर को एन्टी पोचिंग टीम और स्क्वॉड ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, जहां 5-6 किलोमीटर तक खून के निशान मिले।
घटना के दिन अपने परिक्षेत्र से अनुपस्थित थे एसडीओ ।
हालांकि, घटनास्थल पर मौजूद होने के बावजूद संबंधित एसडीओ वहां अनुपस्थित पाए गए और घायल हाथी को ट्रेस करने में कोई सहायता नहीं की गई। उपनिदेशक ने नोटिस में बताया कि अगर एसडीओ ने अपने कार्य के प्रति सजगता बरती होती तो यह स्थिति नहीं उत्पन्न होती। इसके अलावा, उपनिदेशक का मोबाइल नंबर ब्लॉक करने की शिकायत भी दर्ज की गई, जिससे हाथी की मदद के लिए आवश्यक टीमों को सूचित करने में विलंब हुआ।
एसडीओ को दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है, अन्यथा उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए वेतन रोकने की चेतावनी दी गई