छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर CRPF कैंप में जवान ने AK-47 से की आत्महत्या गरियाबंद से सटे सोनाबेड़ा क्षेत्र में मचा हड़कंप ।

Sangani

By Sangani

संपादक पैरी टाईम्स 23×7 डेस्क गरियाबंद

छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर जवान ने किया सुसाइड गरियाबंद से सटे ओडिशा के सोनाबेड़ा कैंप में तैनात CRPF जवान गोपीनाथ सबर ने उठाया आत्मघाती कदम। अपनी सर्विस राइफल AK-47 से खुद को मारी गोली। क्या था तनाव का कारण? पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

गरियाबंद, छत्तीसगढ़ और ओडिशा की सीमा पर स्थित सीआरपीएफ (CRPF) कैंप में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से सीमावर्ती क्षेत्र के सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया है।

​छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा जाने क्या है मामला?

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना गरियाबंद जिले से सटी ओडिशा की सीमा के अंतर्गत आने वाले सोनाबेड़ा (Sonabeda) के आश्रित गांव ढेकूनपानी (Dhekunpani) स्थित सीआरपीएफ कैंप में हुई। ​मृतक जवान की पहचान गोपीनाथ सबर (Gopinath Sabar) के रूप में हुई है। जवान ओडिशा के खरियार के खरधरा गांव का मूल निवासी बताया जा रहा है

सर्विस राइफल से की आत्महत्या

​जवान गोपीनाथ सबर ने कैंप में ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस राइफल AK-47 से खुद को गोली मार ली। गोली लगने के तुरंत बाद कैंप में मौजूद अन्य जवान मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक जवान की मौत हो चुकी थी।

पुलिस जांच में जुटी

​घटना की सूचना मिलते ही ओडिशा के कोमना पुलिस थाने की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक सीआरपीएफ जवान के शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। ​पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि जवान ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया। जवान के सहकर्मियों और परिवार से पूछताछ के बाद ही कारणों का पता चल पाएगा।

मानसिक स्वास्थ्य के लिए सहायता

सुरक्षा बलों में तनाव और मानसिक स्वास्थ्य एक गंभीर मुद्दा है। यदि आप या आपका कोई जानने वाला किसी भी तरह के मानसिक तनाव से गुजर रहा है, तो तुरंत पेशेवर सहायता लें।

यह भी पढ़ें … गरियाबंद धान खरीदी केंद्र में गेटकीपर बना सुपरवाइज़र, बोरे बने 850 ग्राम भारी नागाबुड़ा उपार्जन केंद्र में नमी से ज्यादा सिस्टम बहता दिखा .

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!