कृष्णा दिवान विशेष संवाददाता/ धमतरी
धमतरी मां अंगारमोती मंडई मेला में इस वर्ष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की उम्मीद के साथ, प्रशासन ने सुचारु यातायात और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत योजनाएं बनाई हैं। गंगरेल पीटीएस, शीतला मंदिर के पास बेरियर, और मानव वन के पास ऑक्सी जोन जैसे स्थानों पर पार्किंग की सुविधा तैयार की गई है, जिससे आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
अलग अलग शहरों से आने के लिए अलग अलग मार्ग ।
रायपुर और दुर्ग से आने वाले पर्यटक अंबेडकर चौक से होकर गंगरेल पहुंच सकेंगे, जबकि बालोद की ओर से आने वाले श्रद्धालु पुरूर से बोरिदखुर्द, सोरम, भटगांव होते हुए गंगरेल जा सकेंगे। वहीं, नगरी, सिहावा, और गरियाबंद से आने वाले यात्रियों के लिए नहर नाका पुलिया बायपास मार्ग से रुद्री चौक होते हुए गंगरेल पहुंचने की सुविधा होगी।
सभी मार्ग पर रहेगी पेट्रोलिंग व्यवस्था ।
यातायात को नियंत्रित और सुगम बनाए रखने के लिए प्रशासन ने अंबेडकर चौक से गंगरेल तक निरंतर यातायात पेट्रोलिंग की व्यवस्था की है। पेट्रोलिंग टीम मार्ग में किसी भी प्रकार के अवरोधों को हटाकर सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करेगी। प्रशासन ने आगंतुकों से अपील की है कि वे बनाए गए रूट और पार्किंग व्यवस्थाओं का पालन करें और यातायात नियमों का सम्मान करते हुए पुलिस के निर्देशों का सहयोग करें।
आयोजन सफल बनाने प्रशासन ने कसी कमर ।
यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “हमारा उद्देश्य है कि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के मेले का आनंद ले सकें। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।”मेले की ओर आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए प्रशासन की यह सक्रिय तैयारी न सिर्फ उनके आरामदायक अनुभव को बढ़ाएगी, बल्कि पूरे आयोजन को भी सफल बनाएगी।