गरियाबंद में रफ्तार का कहर: सड़क हादसों में 1 की मौत , चार घायल , देखे वीडियो ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी / गरियाबंद

गरियाबंद। जिले में रविवार की शाम हुए दो अलग अलग सड़क हादसों ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। मुख्यालय और देवभोग क्षेत्र में हुई इन दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इन घटनाओं ने शराब के नशे में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के साथ ही सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति लापरवाही को फिर उजागर कर दिया है।

मुख्यालय में नशे में धुत बाइक सवारों का हादसा

पहली घटना गरियाबंद मुख्यालय में गायत्री मंदिर के पास हुई, जहां शराब के नशे में धुत्त दो बाइक सवार युवकों ने सड़क किनारे पैदल चल रहे एक व्यक्ति को पीछे से टक्कर मार दी। यह हादसा इतना गंभीर था कि तीनों युवक—दो बाइक सवार और राहगीर—गंभीर रूप से घायल हो गए ।

गरियाबंद हादसे का वीडियो

घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुँचे थाना प्रभारी

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ओम प्रकाश यादव मौके पर पहुंचे और खुद घायलो को उठा पीसीआर वाहन बुलाकर उन्हें जिला अस्पताल भेजा । जिस जगह पर हादसा हुआ वहां शुक्रवार को भी एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई थी।

देवभोग हादसे का वीडियो

देवभोग में आमने-सामने की टक्कर

दूसरी घटना देवभोग के मठिया गांव के पास हुई। यहां दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मृतक युवक के शरीर को पहचान पाना मुश्किल हो गया। घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे बढ़ने का कारण और प्रशासन की चिंता

लगातार हो रहे हादसों ने सड़क पर बढ़ती रफ्तार और यातायात नियमों की अनदेखी के चलते हादसे हो रहे है। मुख्यालय हो या ग्रामीण क्षेत्र, लापरवाही और नशे में वाहन चलाना इन घटनाओं का प्रमुख कारण बन रहा है। थाना प्रभारी ने हादसों पर चिंता जताते हुए कहा कि इन घटनाओं के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। पुलिसप्रशासन ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने और नशे में वाहन न चलाने की अपील की है।

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!