राजिम के पितईबंद में पत्रकारों के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग को लेकर जिले भर के पत्रकार एक साथ अपनी मांग को पूरी करने राजिम के पंडित सुंदर लाल शर्मा चौक पर बैठे है ।
गरियाबंद राजिम का सुंदरलाल शर्मा चौक इस वक्त मीडिया के रणक्षेत्र में तब्दील हो चुका है। पितईबंद में रेत माफियाओं द्वारा पत्रकारों पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में गरियाबंद जिले के सभी पत्रकार धरने पर बैठ चुके हैं।, हर आंख में आक्रोश, और हर नारे में इंसाफ की मांग है।

राजिम में पत्रकारों का हुंकार माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही की जावे
राजिम में पत्रकारों का हुंकार माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही की जावे , सबकी एक आवाज़ अब नहीं सहेंगे हमले
हत्या के प्रयास की धाराएं: हमला केवल साधारण नहीं था, फायरिंग और हथियारों के साथ की गई यह घटना हत्या के इरादे से की गई थी।
खनिज अधिकारी रोहित साहू को हटाओ: लगातार फोन किए जाने के बावजूद मौके पर न पहुंचने वाले खनिज अधिकारी की भूमिका संदेह के घेरे में है।
अवैध खदानें बंद करो: गरियाबंद जिले में संचालित सभी अवैध रेत खदानों को तत्काल प्रभाव से सील किया जाए।
धरना स्थल से LIVE:
सुंदरलाल शर्मा चौक पर पत्रकारों ने काला बिल्ला, पोस्टर, और लाइव कवरेज के साथ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मौके पर प्रशासन की भूमिका अब तक सीमित है, और सभी की नजरें अब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृह मंत्री विजय शर्मा पर टिकी हैं।
क्या पत्रकारों की कलम को रेत माफिया की बंदूक से कमजोर समझा जाएगा? या फिर अब होगा बड़ा एक्शन?
यह भी देखे…..रेत खदान में पत्रकारों पर हमला, 3 किलोमीटर दौड़कर बचाई जान लोकतंत्र का चौथा स्तंभ धंस गया बालू में!