हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
सबमर्सिबल पंप चोरी का खुलासा 2 आरोपी गिरफ्तार गरियाबंद के फिंगेश्वर में शासकीय गौठान से सबमर्सिबल पंप चोरी करने वाले दो आदतन अपराधी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद। पढ़ें पूरी खबर Pairi Times 24×7 पर।
गरियाबंद शासकीय गौठान से 15 हजार का सबमर्सिबल पंप उड़ाने वाले दो शातिर चोरों को गरियाबंद पुलिस ने पकड़ लिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि मुख्य आरोपी खोमेश्वर उर्फ डोमेश्वर नेताम चोरी का आदतन अपराधी निकला, जो पहले भी थाना फिंगेश्वर में दर्ज पुराने केस में जेल की हवा खा चुका है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से चोरी गया पंप भी जब्त कर लिया है, जिससे गांव के लोगों ने राहत की सांस ली है।

सबमर्सिबल पंप चोरी का खुलासा 2 आरोपी गिरफ्तार
सबमर्सिबल पंप चोरी का खुलासा 2 आरोपी गिरफ्तार जाने कैसे हुआ था पंप चोरी?
दिनांक 4 जुलाई 2025 को ग्राम खुड़सा के गौठान में लगे सरकारी सबमर्सिबल पंप को किसी ने रातों-रात गायब कर दिया। प्रार्थी गणेश साहू ने इसकी शिकायत थाना फिंगेश्वर में दर्ज कराई। पुलिस ने अपराध क्रमांक 206/2025 धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता-2023 के तहत मामला कायम कर जांच शुरू की।
आरोपी फंस गए ऐसे
जांच के दौरान शक की सुई खोमेश्वर उर्फ डोमेश्वर नेताम और धन्नू अड़वंशी पर गई। पुलिस ने जब दोनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चोरी किए गए सबमर्सिबल पंप को गांव में ही एक जगह छुपाकर रखा है। पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर पंप बरामद कर लिया।
कौन हैं गिरफ्तार आरोपी?
🔹 खोमेश्वर उर्फ डोमेश्वर नेताम, पिता सलदू नेताम, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम खुड़सा।
🔹 धन्नू अड़वंशी, पिता संतोष अड़वंशी, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम खुड़सा, थाना फिंगेश्वर।
आरोपी का आपराधिक इतिहास
मुख्य आरोपी खोमेश्वर नेताम का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है। साल 2022 में उसी के खिलाफ चोरी का अपराध क्रमांक 296/2022 धारा 457, 380 भादवि थाना फिंगेश्वर में पंजीबद्ध था। यानी खोमेश्वर पुराने मामलों का भी मंझा हुआ चोर है।
पुलिस की सख्ती ने दिखाया असर
थाना प्रभारी फिंगेश्वर की टीम ने सटीक कार्रवाई कर गांव के शासकीय गौठान से चोरी की गई संपत्ति बरामद कर ली और दो आदतन अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
यह भी पढ़ें….गरियाबंद वार्ड नं 8 में अवैध निर्माण नेशनल हाईवे के किनारे बिना परमिशन का महल नियमों की उड़ाई धज्जियां ।