मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज गरियाबंद जिले के इस ग्राम में सुशासन तिहार के तहत आकस्मिक दौरे पर पहुंचेंगे। सीएम ग्रामीणों से सीधे संवाद कर जानेंगे समस्याएं। हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे और ग्रामीणों से करेंगे सीधा संवाद
गरियाबंद, छत्तीसगढ़। सुशासन तिहार के तहत गरियाबंद जिले में आज एक बड़ा घटनाक्रम देखने को मिल रहा है। विशेष सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कुछ ही देर में मडेली ग्राम पंचायत (जनपद पंचायत छुरा) में आकस्मिक निरीक्षण पर पहुंचने वाले हैं। इस दौरे को लेकर प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों में खलबली मच गई है।

सीएम साय हेलीकॉप्टर से सीधे मडेली पहुंचेंगे और वहां आयोजित सीएम चौपाल में भाग लेंगे। इस दौरान वे ग्रामीणों से सीधे संवाद कर समस्याओं और योजनाओं की जमीनी हकीकत जानेंगे।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री के पहुंचने की खबर मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच चुका है और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
सुशासन तिहार के तहत मुख्यमंत्री का यह निरीक्षण जनता से सीधा जुड़ाव और शासन की जवाबदेही सुनिश्चित करने की पहल के रूप में देखा जा रहा है।
अधिकारियों को मिल सकते हैं मौके पर निर्देश
मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान विभिन्न विभागों के कामकाज की भी समीक्षा की जा सकती है। ऐसे में जिला प्रशासन सहित पंचायत अधिकारी अलर्ट मोड में आ गए हैं।