गरियाबंद समर क्लास रद्द! Pairi Times की खबर का हुआ असर, बच्चों के साथ अब शिक्षकों को भी नहीं झेलनी पड़ेगी गर्मी ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी

गरियाबंद समर क्लास रद्द ,जिले में अब नहीं लगेंगी, Pairi Times 24×7 की खबरों के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों के विरोध को देखते हुए ग्रीष्मकालीन शिविर रद्द कर दिए हैं।

ज्ञात हो 15 अप्रैल शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी किया था जिसमें समर क्लास की आयोजन की बात कही गई थी जिसका गरियाबंद शिक्षक संघ द्वारा विरोध किया जा रहा था । वहीं 22 तारीख को राज्य शासन ने एक आदेश जारी करते हुए छात्रों के लिए 25 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश दे दिया गया था मगर शिक्षकों को राहत नहीं दी गई है । समर क्लास को लेकर लगातार गरियाबंद शिक्षक संघ ने विरोध किया था

गरियाबंद समर क्लास रद्द

गरियाबंद समर क्लास रद्द


गरियाबंद भीषण गर्मी और स्वास्थ्य जोखिम को देखते हुए गरियाबंद जिले के सभी शासकीय स्कूलों में आयोजित होने वाली समर क्लास (ग्रीष्मकालीन शिविर 2025) को रद्द कर दिया गया है। Pairi Times 24×7 ने इस विषय पर लगातार रिपोर्टिंग करते हुए शिक्षकों और छात्रों के हित में आवाज उठाई थी। अब जिला शिक्षा अधिकारी ने खुद इस आदेश को स्थगित कर दिया है।


क्यों हुई समर क्लास रद्द ? जानिए पूरी कहानी

गरियाबंद जिले में 15 अप्रैल को निर्देश जारी कर स्कूलों को यह आदेश दिए गए थे कि समर क्लास के जरिए बच्चों में कौशल, आत्मविश्वास, टीमवर्क और रचनात्मकता को बढ़ावा दिया जाए। लेकिन जैसे-जैसे तापमान बढ़ता गया, शिक्षक संघ की तरफ से इसको लेकर आपत्ति दर्ज कराई गई।


शिक्षा विभाग का समर क्लास रद्द का निर्णय छात्रों के साथ साथ शिक्षकों के हित में लिया गया

शिक्षा विभाग ने अंततः सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए समर क्लास आयोजन को स्थगित कर दिया है। कार्यालयीन पत्र क्रमांक 2055, दिनांक 15.04.2025 के अनुसार अब जिले के किसी भी स्कूल में समर क्लास आयोजित नहीं की जाएगी।

छत्तीसगढ़ स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश शिक्षक अभी भी तंदूरी मोड पर


Pairi Times 24×7 ने उठाई थी शिक्षकों की आवाज

Pairi Times 24×7 ने इस विषय को कई बार प्रमुखता से प्रकाशित किया था। शिक्षकों को गर्मी में बैठाकर क्लास लेना कहां तक सही है? यह सवाल हमने जिला प्रशासन से पूछे और आखिरकार अब इसका असर दिखा। हमारी खबर के बाद यह पहला मौका है जब प्रशासन ने बच्चों के साथ साथ शिक्षकों की चिंता को प्राथमिकता दी है।


अब आगे क्या?

अब गर्मियों में बच्चे तो आराम कर ही पाएंगे शिक्षकों पर समर क्लास का बोझ नहीं रहेगा जिससे उन्हें भी कुछ हद तक राहत मिलेगी

और भी खबरें देखे…. गरियाबंद के टीचर बोले समर कैंप नहीं समर रेस्ट चाहिए

………छत्तीसगढ़ स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश शिक्षक अभी भी तंदूरी मोड पर

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!