छत्तीसगढ़ स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 2025: बच्चों को ठंडी राहत, शिक्षक अब भी तंदूरी मोड में!

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

छत्तीसगढ़ स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 2025 अब 25 अप्रैल से शुरू होगा। छात्रों को छुट्टी, पर शिक्षक रहेंगे ड्यूटी पर। जानिए आदेश की पूरी जानकारी।

गरियाबंद छत्तीसगढ़ स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 2025 अब पहले से भी जल्दी शुरू हो गया है। प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और लू को देखते हुए राज्य सरकार ने अवकाश की तारीखों में बदलाव करते हुए अब छुट्टियों की शुरुआत 25 अप्रैल 2025 से करने का निर्णय लिया है। लेकिन यह आदेश केवल छात्रों पर लागू होता है—शिक्षक अब भी स्कूल में रहेंगे, भले ही कक्षा में पंखा चले या न चले!

छत्तीसगढ़ स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 2025

छत्तीसगढ़ स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 2025


छत्तीसगढ़ स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 2025 में हुआ संशोधन

पहले छुट्टी 1 मई से घोषित थी, लेकिन अब सूरज के प्रचंड तेवर देखते हुए इसे 25 अप्रैल से लागू किया गया है। शिक्षा विभाग के आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि यह अवकाश सभी प्रकार की शालाओं—शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त और अशासकीय—पर लागू होगा।


शिक्षकों के लिए नहीं है छत्तीसगढ़ स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 2025!

जी हां, छात्रों को तो घर बैठने का सौभाग्य मिल गया है, लेकिन शिक्षकगण अभी भी अपनी ड्यूटी पर बने रहेंगे। वे बोर्ड परीक्षा कॉपियों की जांच, परिणाम तैयार करने जैसी “ग्रीष्मकालीन सेवाएं” देते रहेंगे। यानी गर्मी की छुट्टियों में भी उन्हें कोई राहत नहीं।


ऑर्डर की मुख्य बातें (Bullet Points):

छत्तीसगढ़ स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 2025 अब 25 अप्रैल से 15 जून तक लागू रहेगा।

यह आदेश सभी प्रकार की शालाओं पर लागू होगा।

शिक्षकों को इस अवकाश में शामिल नहीं किया गया है।

आदेश की अन्य सभी शर्तें पहले की तरह लागू रहेंगी।


निर्णय को लेकर शिक्षकों में अलग अलग राय

छात्रों के लिए यह निर्णय एक वरदान से कम नहीं, लेकिन शिक्षकों के लिए यह आदेश एक गर्म तवा जैसा महसूस हो सकता है। छत्तीसगढ़ स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 2025 पर यह फैसला दिखाता है कि सरकार छात्रों की सेहत को लेकर गंभीर है, पर शिक्षकों की “सेहत” फिलहाल पसीने में डूबी हुई है।

और भी खबरें देखे ….छुरा तेंदुआ हमला: मासूम पर जानलेवा हमला

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!