हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
पार्किंग में खड़ी सूमो ने पी डाला 753 लीटर डीजल खुलासा सरकारी सूमो 5 महीने से खड़ी होकर पी गई 753 लीटर डीजल, पल्सर बाइक भी बनी डीजल प्रेमी! कांग्रेस-भाजपा आमने सामने, RTI से खुली पोल।
गरियाबंद शहर को चलने वाले नगर निगम में अब गाड़ियाँ चलाने की ज़रूरत नहीं रही क्योंकि यहां गाड़ियाँ गैरेज में बैठे-बैठे डीजल गटक जाती हैं । जी हां, धमतरी के उपायुक्त पीसी सार्वा की टाटा सूमो CG 05 AH 5794, जो पांच महीने से रुद्री रोड के एक गैरेज में ब्रेक मारकर सोई हुई थी, उसने इस नींद में ही 753 लीटर डीजल पी डाला!

पार्किंग में खड़ी सूमो ने पी डाला 753 लीटर डीजल
पार्किंग में खड़ी सूमो ने पी डाला 753 लीटर डीजल पल्सर बनी पेट्रोल की दुश्मन, डीजल की दीवानी
और तो और, सूमो की सीरियल सिस्टर पल्सर बाइक CG 05 AL 5794 जिसे RTO के मुताबिक कोंडागांव में पदस्थ एक शिक्षक चलाते हैं 586 लीटर डीजल का भक्षण कर चुकी है। बाइक के पेट में डीजल देखकर अब विज्ञान भी हक्का-बक्का है, और शिक्षक साहब सदमे में ।
मैंने तो अब तक बाइक में हवा भी खुद भरी थी… ये डीजल कब भरा गया, पता ही नहीं चला ।
FIR में भिड़े फ़िक्सर कांग्रेस बनाम भाजपा का टंकी-युद्ध
कांग्रेस ने आरटीआई से इस घोटाले की परतें खोलीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कागज़ लहराए, और भाजपा को कोतवाली का रास्ता दिखा दिया। जवाब में भाजपा भी FIR की फाइल लेकर पहुंची और पूछने लगी डीजल किसने डाला, गाड़ी चलने के बगैर बिल कैसे बना?
जाने किसने क्या सफाई दी
गीतराम सिन्हा (कांग्रेस महासचिव): “अब डीजल नहीं, सिस्टम जला रहा है!”
गौतम वाधवानी (युवा कांग्रेस नेता) गाड़ी नहीं चली, फिर भी पेट फुल टंकी क्यों?
रामू रोहरा (महापौर) ना खाऊंगा, ना भरवाने दूंगा – सिर्फ जांच करवाऊंगा ।
1.25 लाख की डीजल कसम नंबर प्लेट से हुआ नंबर गेम ।
दोनों गाड़ियों के नंबर इतने मिलते-जुलते हैं कि RTO भी सोच में पड़ गया। अब सवाल ये है । क्या नंबर प्लेट का इस्तेमाल केवल चोरी छिपे तेल पीने के लिए हो रहा है?
अब सवाल ये है…
जब गाड़ी गैरेज में थी, तो डीजल कहाँ गया?
बाइक में डीजल किस रसायन से घुसाया गया?
पेट्रोल पंप वाले ने टंकी को देखा या सिर्फ नंबर नोट किया?
यह भी पढ़ें ….. गरियाबंद पुलिस की अनोखी पहल शासकीय कर्मचारियों पर दुगना चालान, ट्रैफिक सुधार की राह पर ज़िला ।