हिमांशु साँगाणी / गरियाबंद
गरियाबंद छत्तीसगढ़ की “महतारी वंदना योजना” में एक ऐसा चौंकाने वाला और मजेदार खुलासा हुआ है, जिसने राजनीति से लेकर सोशल मीडिया तक सनसनी मचा दी है। योजना के तहत हर महीने महिलाओं के खातों में 1,000 रुपये जमा किए जा रहे हैं, लेकिन हैरानी तब हुई जब बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी का नाम भी लाभार्थियों की सूची में शामिल पाया गया।
कैसे हुई ये गड़बड़ी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस्तर जिले के तालुर गांव से सनी लियोनी के नाम पर रजिस्ट्रेशन किया गया था। उनका रजिस्ट्रेशन नंबर MVY 006535575 बताया जा रहा है। योजना की वेबसाइट पर दिखाए गए आंकड़ों में दावा किया गया है कि सनी लियोनी के खाते में हर महीने 1,000 रुपये जमा हो रहे थे।
फर्जीवाड़ा कैसे हुआ?
प्रारंभिक जांच में पता चला कि वीरेंद्र जोशी नामक एक शख्स ने सनी लियोनी के नाम पर यह फर्जीवाड़ा किया। वह अवैध रूप से इस पैसे को अपने खाते में ट्रांसफर करवा रहा था।
प्रशासन की कार्रवाई
घटना सामने आते ही कलेक्टर हरिस एस ने महिला एवं बाल विकास विभाग को तत्काल जांच के आदेश दिए। वीरेंद्र जोशी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर बैंक खाते को सीज कर दिया गया है। इसके साथ ही संबंधित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और पर्यवेक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गई है।
सोशल मीडिया पर मजाक और सवाल
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा, “अब तो सनी लियोनी भी छत्तीसगढ़ की ‘महतारी’ बन गईं!” वहीं, एक अन्य ने चुटकी ली, “बॉलीवुड से बस्तर तक सनी का जलवा!”
गंभीर सवाल उठे
हालांकि, यह मजाकिया लग सकता है, लेकिन यह सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता और डेटा सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
क्या सनी लियोनी की तरह और भी “अजूबे नाम” इस योजना के लाभार्थियों की सूची में हैं? यह देखने वाली बात होगी कि जांच के बाद और क्या खुलासे होते हैं।